सोमवार, 16 मार्च 2020

चोरों ने किया दुकान में चोरी का प्रयास, बाइक छोड़ भागे चोर

चोरों ने किया दुकान में चोरी का प्रयास, बाइक छोड़ भागे चोर
धनवार/गिरिडीह :   धनवार प्रखंड के परसन ओपी अंतर्गत कोड़ाडीह में रविवार की रात नकाबपोश अपराधियो ने दो दुकानो का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण और दुकानदारों की सजगता ने चोरों को भागने पर विवश कर दिया। इसी क्रम में चोरों की एक बाइक ग्रामीणों के हत्थे लग गया। दुकानदार व ग्रामीणों ने उक्त बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

           बाइक जिसे छोड़ कर भागे चोर


 डीजे संचालक साजिद अंसारी ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे हीरो होंडा ग्लैमर बाइक से कुछ नकाबपोस अपराधी उतरे।  सास बहू नामक कपड़ा दुकान के सामने बाइक खड़ा कर इधर उधर घूमने लगे। फिर सभी इंडियन साउंड नामक दुकान का ताला तोड़ घुस गए और महेंद्रा पिकअप वैन में लगा डीजे का सामान खोलकर इकट्ठा करने लगे।

 रात अधिक होने के कारण आस पास के सभी व्यक्ति गहरी नींद में सोए थे। हो हल्ला करने पर ग्रामीण जगे।  ग्रामीणों की आवाज सुन चोर मोटरसाइकिल छोड़ भाग गये।  इस बाबत ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना से सम्बंधित आवेदन मिला है। छानबीन की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें