कोरोना के संदेह में युवक को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
कोरोना संदिग्ध अजीत
*पत्नी व बेटी का सैम्पल भेज गया है पुणे
*दिल्ली में रहकर काम करता था युवक
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के वार्ड नं0 7 अवस्थित नन्दनगर के रहने वाले पोखन राम के 26 वर्षीय पुत्र अजित कुमार को सोमवार को कोरोना के संदेह में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक जांच कर तत्काल घर भेज दिया है।
बताया जाता है कि अजित रविवार की रात ही दिल्ली से गिरिडीह अपने घर लौटा है। दिल्ली में वह बतौर मजदूर काम करता था। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अजित अपनी पत्नी व बेटी के साथ दिल्ली में रहता था। वहां उसकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद वह परिवार के साथ रविवार की सुबह धनबाद पहुंचा। बताया गया कि अजित ने अपनी पत्नी व पुत्री की खराब तबियत को देखते हुए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कोरोना के संदेह में दोनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए पुणे भेज दिया। वहीं अजित को भी जांच के लिये कहा गया। लेकिन अजित अस्पताल से भाग गया और अपने घर गिरिडीह आ गया।
जानकारी के बाद लोगों ने उसे जबरन सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर अजित को कोरोना होने के संदेह के बाद स्थानीय लोगों में ख़ौफ़ का माहौल है। लोग एहतियात के तौर पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने का प्रयास कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें