सोमवार, 16 मार्च 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गिरिडीह सिविल कोर्ट भी हुआ गंभीर

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गिरिडीह सिविल कोर्ट भी हुआ गंभीर 
 गिरिडीह :  कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गिरिडीह सिविल कोर्ट भी गंभीर हो गया है। सोमवार को कोर्ट में भी कोरेना वायरस के बचाव के उपाय बताए गए।  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक नाथ तिवारी ने गिरिडीह सिविल कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उन लोगों को प्रत्येक दिन अनेक लोगों से मिलाना पड़ता है। ऐसे में संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।

 उन्होंने कहा कि सिविल कोर्ट के द्वारा जहां कर्मचारी हाजिरी बनाने के लिए जाएंगे उस जगह पर सेनिटाइजर रखा हुआ रहेगा। पहले कर्मी अपने हाथों में सेनिटाइजर लगाकर ही हाजिरी बनाएंगे।  उन्होंने सभी कर्मियों व अधिवक्ताओं से अपील किया कि  मास्क या रुमाल का प्रयोग अपने नाक को ढकने के लिए अवश्य करें। उन्होंने आपसी अभिवादन हेतु हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर ही एक-दूसरे का अभिवादन करने को कहा। जिला जज ने कहा कि कोरोना बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है। चीन यूरोप समेत कई देश इसके चपेट में आ गये है। अब तक 5 हज़ार से अधिक लोग इस रोग की चपेट में आ अपनी प्राण गंवा चुके है। अपने देश भारत मे भी इसके लक्षण दिखने लगे हैं।  ऐसे में सूझबूझ ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र रास्ता है। मौके पर कर्मियों को सेनिटाइजर से हाथ साफ भी कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें