सोमवार, 16 मार्च 2020

विश्व रिकॉर्ड धारी मेमोरी मैन अजीत 27 को पहुंचेंगे गिरीडीह

विश्व रिकॉर्ड धारी मेमोरी मैन अजीत 27 को पहुंचेंगे गिरीडीह 
    *दिखायेंगे चार दिवसीय सेमिनार में अपने मैमोरी पावर का जलवा

गिरीडीह । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूथ आईकॉन अवार्ड,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित विश्व रिकॉर्ड धारी अजीत भारती अगामी 27 मार्च को गिरिडीह पहुंचेंगे।

गिरीडीह के द संत - जी शिक्षण सह प्रक्षिक्षण संस्थान तिरंगा हाउस सिहोडीह में 27 से 30 मार्च तक आयोजित चार दिवसीय सेमिनार सह मेमोरी इम्प्रूवमेंट विशेष कक्षा में अजीत अपनी मेमोरी पावर का लोहा मनवायेंगे। अपनी गज़ब की याददाश्त क्षमता के लिए देश सहित पूरे विश्व  में अपनी अलग पहचान बना चुके है। कैल्कुकेटर व इंटरनेट से पहले जवाब देने का गुर सिखलायेंगे। मैमोरी पवार के क्षेत्र में तहलका मचा दिये है।

 अजीत भारती मुलतः बिहार प्रदेश के सिलाव प्रखण्ड के बरनौसा गाँव के निवासी हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट्स, एमबीए की शिक्षा हासिल कर चुके हैं। द संत जी संस्थान सिहोडीह गिरिडीह के निदेशक सुनील कुमार संत व सलाहकार सुभाष कुमार संत उर्फ़ संत ने  जानकारी देते हुए बताया कि मैमोरी मैन का आगमन गिरीडीह के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। याददाश्त को मजबूत बनाने का गुर विद्यार्थी सिंखेंगे। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर ब्यापक प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें