गिरिडीह के नवीन चौरसिया बने कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेश महासचिव
नियुक्ति पत्र ग्रहण करते नवीन चौरसिया
गिरिडीह : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी सेल के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने गिरिडीह के नविन आनंद उर्फ नवीन चौरसिया को प्रदेश महासचिव और कोडरमा जिला का प्रभारी मनोनीत किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस बाबत नरेन्द्र सिन्हा, परवेज अंसारी एवं राजीव कुमार के उपस्थिति में श्री चौरसिया को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही उन्हें पिछड़ा वर्ग के उत्थान और संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया है।
नविन आनंद उर्फ नरेश चौरसिया को प्रदेश की जिम्मेवारी मिलने से गिरिडीह के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उन्हें बधाई देने वाले में नरेंद्र सिन्हा, नरेश वर्मा, संतोष राय, बलराम यादव , मदन विश्वकर्मा, अजय सिन्हा, आनंद वर्मा ,सुखदेव सेठ ,दीपक माहेश्वरी ,मो शकील मो सद्दाम हुसैन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें