बुधवार, 25 मार्च 2020

बासंतिक नवरात्र : कलश स्थापना के साथ शुरू हुई माँ दुर्गा की पूजा अर्चना

बासंतिक नवरात्र : कलश स्थापना के साथ शुरू हुई माँ दुर्गा की पूजा अर्चना
जमुआ/ गिरीडीह : बासंतिक नवरात्र की शुरुआत सम्पूर्ण जमुआ प्रखंड में  बहुत ही सादगी और पवित्रता के साथ की गई। पहले दिन माँ के प्रथम चरित्र शैलपुत्री का आवाहन किया गया।

प्रखंड के पोबी, मल्हो, भंडारों, जगन्नाथडीह सहित विभिन्न स्थानों पर दुर्गा मंदिरों पूरी भाव भक्ति के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई।  लोग इस तिथि को हिन्दू संवत्सर का शुरुआत मानते हैं। बहुत से लोग घरों में या निजी मंडपो में बासंतिक व चैती नवरात्र का कलश स्थापना कर देवी दुर्गा की आराधना शुरू किया है। कोरोना वायरस से लोग डरे सहमे है। बाबजूद इसके देवी दुर्गा की आराधना में लीन दिखे। पहले की भांति उत्साह नही है परन्तु लोगो मे विश्वास है कि इस वैश्विक महामारी को माता दुर्गा ही समाप्त कर सकेगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें