बुधवार, 25 मार्च 2020

बराकर स्थित शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती मिली लाश

बराकर शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती मिली लाश
गिरिडीहः बुधवार सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवस्थित बराकर नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। 

मामले की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया जितेंद्र पांडेय एवं पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र यादव घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना के सअनि श्रवण कुमार और नवल कुमार मिश्र पहुंचे और शव को फंदे से उतारा।

जांच के क्रम में पुलिस को मृतक के कपड़े से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व 1,250 रुपया नगद मिले। जिसके आधार पर मृतक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के रानिखावा निवासी शंकर विश्वकर्मा के तौर पर की गयी। इसी क्रम में पुलिस को मृतक के पॉकेट से एक छोटा सा पत्र भी मिला है जिसे पढ़ने में पुलिस को परेशानी हो रही है। 

पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना दी।  सूचना पर परिजन पहुंचे। उनका रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि मृतक शंकर मंगलवार की शाम को ही घर से निकला था। 
बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि मौत के पीछे आत्महत्या कारण है या किसी ने हत्या की है। क्योंकि मृतक की गर्दन पेड़ में लगी फंदे से झूल रही थी जबकि उसका बॉडी जमीन से सटा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें