कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी
गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गिरिडीह सहित पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गिरिडीह में अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं है।
उक्त बातें एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त और दुरुस्त है। पुलिस प्रशासन ने जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 6204482925 और 9693143157 जारी किया है, जिसमें जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत की जा सकती है।
एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि सूचना के आधार पर जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों में छापामारी की जा रही है। अगर कोई दुकानदार जमाखोरी या कालाबाजारी करते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर लोग जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर के कई दुकानदार जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं। लोग इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें