बुधवार, 25 मार्च 2020

जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 547 यात्रियों की हुई जांच,11 रेफर

जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 547 यात्रियों की हुई  जांच,11 रेफर
सभी यात्रियों को दी गयी अपने घर मे भी 14 दिनों तक आयसोलेट में रहने का निर्देश 


जमुआ/गिरीडीह :  महानगरों से आने वाले 547 यात्रियों का प्राथमिक जांच जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा बुधवार को किया गया।

जानकारी के मुताबिक जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिल्ली, मुम्बई, सूरत, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे सहित अन्य प्रदेशों से अपने घर आये 547 मरीजो की प्राथमिक जांच की गई। जिसमें 11 यात्रियों को फीवर एवं खांसी होने के कारण बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर किया गया है। वहीं शेष लोगों को जांच कर यहीं से उसे अपने घर भेज दिया गया।

मौके पर चिकित्सक डॉ. राजेश दुबे ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सकों का एक टीम बनायी गयी है साथ ही 14 बेड का अयोसोलेट रूम बनाया गया है।

मौके पर डॉ. राजेश दुबे के अलावे डॉ.राजेश कुमार, डॉ.अंशु कुमार, जागेश्वर, मंटू, बीरेंद्र आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें