बुधवार, 25 मार्च 2020

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त


गिरिडीह : बुधवार को 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान आम जन जीवन प्रभावित न हो इस हेतु विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपायुक्त और पुलिस कप्तान से मुलाकात की। ताकि लोगों को रोजमर्रा की सामग्री उपलब्ध हो सके।

 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नई व्यवस्थाओं का प्रयास किया जा रहा है।  ताकि लोगों को उनके घरों में होम डिलीवरी के माध्यम से राशन, अनाज, सब्जियों आदि पहुंचाया जा सके। कहा कि इसके लिए सभी वार्डों में दुकानदार चिन्हित किये जा रहै है।  जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर दिया जाएगा और वह होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को उनके घर अनिवार्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाएंगे।

वही  विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर व्यवस्थाओं में फेरबदल करने की आवश्यकता है।  इसके लिए सभी वार्ड में वार्ड पार्षदों से राय लेकर हर वार्ड में दो-तीन दुकानों को होम डिलीवरी के लिए चिन्हित किया जाएगा और उसका नंबर पब्लिक को दिया जाएगा। ताकि दुकानों में भीड़ न जुटे और लोगों को उनकी रोजमर्रा की सामग्री सहूलियत से मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें