बुधवार, 25 मार्च 2020

सुरेश कुमार मंङल बने बिरनी के नये थानेदार

सुरेश कुमार मंङल बने बिरनी के नये थानेदार 
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना प्रभारी अनिल कुमार की तबियत अचानक खराब हो जाने और उनके लम्बे समय तक लिये अवकाश में चले जाने के कारण  सुरेश कुमार मंङल को बिरनी थाना का प्रभारी नियुक्ति किया गया है। 

एसपी सुरेन्द्र झा के आदेश पर बिरनी थाना प्रभारी के पद पर वर्ष 2012 बेंच के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मंङल को बिरनी थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति किया गया । थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंङल ने अपना योगदान कर लिया है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें