उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया रात 12 बजे चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण
फोटो : चेक पोस्ट निरीक्षण करते डीसी व एसपी
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से मंगलवार देर रात 12 बजे जिले के ताराटांड़, निमियाघाट, डुमरी, बगोदर समेत अन्य स्थानों पर बनाये गये चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया तथा वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में ताराटांड़, निमियाघाट, डुमरी तथा बगोदर चेक पोस्ट में सारी व्यवस्था मुस्तैद दिखी। चेकपोस्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग जारी मिली तथा चेकपोस्ट पर चिकित्सा कर्मियों/पारा कर्मियों के द्वारा मास्क लगाकर हर आने जाने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण की जा रही थी। साथ ही उनका नाम पता भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा था।
मौके पर पदाधिकारी द्वय ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सारे प्रशासनिक आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उसमे तनिक कोताही न बरती जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें