बुधवार, 25 मार्च 2020

डीसी व एसपी ने जमुआ में लॉक डाउन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई आवशयक निर्देश

डीसी व एसपी ने जमुआ में लॉक डाउन का लिया जायजा, 
अधिकारियों को दिए आवशयक निर्देश

जमुआ/गिरीडीह :  कोरोना वायरस लॉक डाउन को देखते हुए बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा लि स अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा प्रखण्ड में लॉक डाउन की स्थिति व तैयारियों का जायजा लिए। 

मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन के निर्धारित नियमो का सख्ती से पालन करना आवश्यक है नियम का उल्लंघन करनेवाले पर दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा।  कोई भी व्यक्ति 14 अप्रैल तक अपने घर से नही निकले। 

इधर खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह,  जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने भी जमुआ क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से एक जगह पर पांच से अधिक लोगों को खड़ा नहीं रहने की अपील किया। 

इस अवसर पर जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, चितरडीह, श्याम सिंह नावाडीह, धुरेता, पोबी समेत  अन्य जगहों के दुकानों को बंद भी कराया गया। वहीं जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए । 

कोरोना संदिग्ध को भेजा गया रिम्स

वहीं सूचना के मुताबिक कोरोना का एक संदिग्ध युवक बंसीडीह निवासी महेंद्र रविदास को विशेष उपचार के लिए रांची रिम्स भेजा गया। युवक दो दिन पूर्व ही मुंबई से घर लौटा था। 

  बताते चलें कि पूरे प्रखंड क्षेत्रों में लगभग 300 लोग जो अन्य महानगरों में काम करते थे। सूचना के मुताबिक वे सभी लौटकर अपने अपने घर आ गए हैं।  प्रशासन द्वारा सभी सहीया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें। उन्हें समझा-बुझाकर जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें