बुधवार, 25 मार्च 2020

ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी

ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को दी गयी कोरोना से बचाव की जानकारी
 जमुआ/ गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण के लिए जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को वायरस के लक्षण व संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गयी।

 मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि जो भी ब्यक्ति बाहर से घर लौटे हैं अपना जाँच अवश्य करा लें और 14 दिन तक घर मे अलग कमरे में सबसे अलग रहे।  संभावित मरीज़ो को कोरेंटाइन उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्यान्न की कमी नही होने दिया जायेगा। घर से किसी भी परिस्थिति में निकलने से पुर्णतः परहेज़ करे।

 पंचायत समिति सदस्य, ग्राम संगठन की अध्यक्ष, सचिव पंचायत सचिव, जनसेवक, ए एन एम,सहिया, वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका ,शिक्षक सहित सभी  ग्रामीण जनता कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामुदायिक सहभागिता निभाये।



 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें