गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा निम्मी का निधन
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा निम्मी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी और सांताक्रूज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम में उन्होंने अपने किरदार से मधुवाला को भी जोरदार टक्कर दे दी थी। पचास और साठ के दशक में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। निम्मी की शादी अली रजा नाम के एक पटकथा लेखक से हुई थी, जिनका निधन 2007 में हो गया था।
1949 में आई उनकी फिल्म बरसात में उनके काम की खासी तारीफ हुई थी। उनकी मशहूर फिल्मों में आन, अमर, पूजा के फूल, मेरे महबूब, बेगुनाह, चार पैसे, दाल में काला,भाई भाई और आकाशदीप आदि शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें