गुरुवार, 26 मार्च 2020

राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र 
जमुआ /गिरीडीह :  राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने राज्य के बाहर प्रवासी मजदूरों के अधिकारों एवं उनके गृह राज्य वापसी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है !

 उपरोक्त पत्र में डॉ रणधीर ने उल्लेख किया है की 
पूरे भारत मे कोरोना को लेकर देश की स्तिथि  काफी दयनीय है पूरे देश मे शट डाउन लागु है इस स्थिति में झारखंड राज्य में बड़ी संख्या की आबादी  देश के कई राज्यों में जीवन यापन हेतु रोजगार की तलाश में जाते हैं ! देश की मौजूदा हालात में इन प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है ,कई के पास उतने पैसे नहीं हैं कि वह एक लंबे समय तक अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगे और शट डाउन की वजह से उनका अपने प्रदेश व गांव आ पाना असंभव है !

इस समय मे राज्य के लाखों  मजदूर देश की विभिन्न राज्यो में फसे हैं जिनको गृह राज्य लाने व उन्हें तत्काल सहायता पहुचाने की कोशिश करें ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो ! डॉ रणधीर कुमार ने यह भी कहा कि अगर सरकार की और से इन मजदूरों की और ध्यान नहीं दिया गया तो उनको भुखमरी जैसी समस्या का  सामना करना पड़ सकता है जो इस आपदा में एक नई आपदा को जन्म दे सकती है ! 

डॉ रणधीर ने सभी लोगों को कोरोना से बचने को लेकर शतर्क रहने को कहा साथ ही इस आपदा के समय जरूरत मंद को जितना जो भी मदद हो सके  उसकी  अपील की है ताकि उस महामारी की समस्या से जल्द निजात पाया जा सके और एक समृद्ध राज्य व देश का निर्माण कर सके ! मुख्य सचिव झारखंड सरकार को भी प्रतिलिपि दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें