गुरुवार, 26 मार्च 2020

मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग घरों में ही करेंगे नमाज़ अदा : चीना खान

 मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग घरों में ही करेंगे नमाज़ अदा  : चीना खान

जमुआ/ गिरीडीह : खरगडीहा पंचायत के मुखिया सह शाांति समिति सदस्य व कौमी एकता के हिमायती चीना खान ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर एक अहम निर्णय लिया है।

उन्होंने जमुआ समेत अन्य अगल-बगल गांव खरगडीहा,
 रैईयोडीह ,तेतरआमो, चकमन्जो, चम्पादह, दूधनियाँ, फतहा, काजीमघहा, गाण्डो, धुरैता, मिर्जागंज में दूरभाष के माध्यम से मस्जिद के मौलवियों, अंजुमन कमिटी के सदर, सेक्रेटरी को शुक्रवार को जुम्मे की नमाज मस्जिद के बजाय अपने अपने घरों में अदा करने की अपील किया है। यहां तक के भी पाँच वक्त नमाज भी आप लोग अपने-अपने घरों में अदा करें।  

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जब तक पूरी तरह देश से समाप्त नही हो जाता है तक आप लोग इस आदेश का पालन करें इससे कानून को मदद मिलेगी और हम लोग अपनी सुरक्षा में रहेंगे। आप दुनिया के लिए एक आदमी है लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। आपकी समझदारी आपकी भलाई है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें