जिला प्रशासन ने चैंबर के सहयोग से खाद्यान्नों की होम डिलीवरी शुरू की
गिरिडीह : जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आज से जिले वासियों को खाद्यान्नों की होम डिलीवरी शुरू की है। होम डिलीवरी की शुरू हो जाने से जिले वासियों को राहत मिलेगी तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
होम डिलीवरी के माध्यम से जिले वासियों को दूध,ब्रेड, फल, सब्जी, आटा, चावल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले वासियों से अपील की गई कि अनावश्यक घरों से ना निकले, घर में रहे, साफ सफाई का ध्यान रखें एवं सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन के द्वारा आम जनों को आवश्यक सेवाओं को पहुंचाने की पहल शुरू कर दी गई है। शहरवासी सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही अपने घरों से बाहर निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें