अग्निशामन दस्ता के सहयोग से शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे की दुकानों को किया गया सैनिटाइज
गिरिडीह : अग्निशामक दस्ता के सहयोग से गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान शहर के मुख्य बाजार में सड़कों के किनारे स्थित दुकानों एवं सड़कों पर ब्लीचिंगयुक्त पानी का छिड़काव किया गया।
ताकि कोरोनावायरस जैसी महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थान यथा- टॉवर चौक, अंबेडकर चौक, काली बाड़ी, बड़ा चौक, नगर थाना एवं अन्य स्थानों पर भी फॉगिंग से सैनिटाइज किया गया।
जिला प्रशासन के द्वारा गिरिडीह वासियों से अपील की गई कि सभी अपने घर में रहे एवं साफ सफाई का ध्यान रखें तथा सुरक्षित रहें। ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें