चैती छठ पूजा पर लॉक डाउन का दिखा असर
फोटो : चक्की से गेहूं पिसती व्रती
गिरिडीह : छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना है। छठव्रती सुबह से पूरे नेक नियम के साथ पूजा स्थल की साफ सफाई की उसके खरना के प्रसाद के साथ साथ डाला पर रखी जाने प्रसाद की तैयारी करती देखी गयीं।
आज खरना के मौके पर सन्ध्या पहर व्रती खीर का भोग लगाने हेतु सुबह से ही चावल आदि की साफ सफाई में जुटी रही। सन्ध्या पहर खीर का भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया।
वंही कल अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने की तैयारी में भी व्रती आज से ही जुटी दिखीं। क्योंकि कल छठ मइया और सूर्य भगवान को अर्पित होने वाले डाला पर पकवान आदि रखने की परम्परा है। इस हेतु आटे से बने पकवान ही डाले पर रखे जाते हैं।
लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन के कारण शहरी क्षेत्र में संचालित सभी आटा चक्की मिल के बन्द हैं। मिल के बन्द रहने से व्रतियों के समक्ष काफी परेशानी हो रही है। नतीजतन व्रती पुराने जमाने मे सामग्री पिसाई हेतु उपयोग में आने वाले जांता (चक्की) में गेहूं की पिसाई करते दिखीं। जांते में ही गेहूं की पिसाई कर व्रती कल पकवान का निर्माण करेंगी।
आज छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतधारी दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को सूर्य भगवान और छठी मइया को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण कियाा। उसके आम श्रद्धालुओं को भी प्रसाद दिया गया।
आज के बाद सोमवार से छठ व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। कल सोमवार को शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पण करेंगी। जबकि मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के बाद व्रती पारण कर 24 घण्टे के उपवास समाप्त करेंगी और चार दिवसीय छठ पूजा सम्पन्न हो जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें