उपायुक्त की आला अधिकारियों संग बैठक
फोटो : बैठक करते उपायुक्त
गिरिडीह : महानगरों में फंसे गिरिडीह जिले के मजदूरों या अन्य लोगों की मुसीबतें दूर करने के लिए गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उपायुक्त की अध्यक्षता में रविवार को हुई समाहरणालय के सभा कक्ष में तमाम विभागों के आलाधिकारियों के साथ बैठक में कई बिंदुंओ पर चर्चा हुई। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को कई उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस डेस्क के नम्बर पर कॉल करने वालों की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद उस शहर के संबंधित अधिकारी से बात कर तमाम समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
कहा कि महानगरों में फंसे गिरिडीह के लोगों की सुध लेने के लिए गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था कर ली है। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें