निषेधाज्ञा उल्लंघन मामले जमुआ थाना में 22 ग्रामीणों पर प्राथमिकी
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सम्पूर्ण तालाबंदी एवं निषेधाज्ञा 144 लागू किया गया है। बावजूद इसके जमुआ थाना क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा इसका उल्लंघन किया गया। जमुआ पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध शख्त कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज किया गया है।
जिनके विरुद्ध हुई है प्राथमिकी :
जमुआ थाना कांड संख्या 62/2020 दिनांक 26/03/2020 में 143/188/269/290 भा0द0वि0 के तहत लालू प्रसाद यादव, पिता हीरो यादव, कैलाश यादव पिता हीरो यादव, मुकेश कुमार राम पिता कैलाश राम, प्रकाश यादव पिता गांगो महतो, एवं पंकज तुरी सभी ग्राम नावाडीह।
जमुआ थाना कांड संख्या 64/2020 दिनांक 28/03/2020 में 143/188/269/290 भा0द0वि0 के तहत शिवनारायण महतो पिता टेकलाल महतो, राकेश कुमार पिता शिवनारायण महतो, मंजू देवी पति प्रदीप सिंह, यशोदा देवी पति शिवशंकर राम, रुकसाना प्रवीण पति तोहिद अंसारी, संजय कुमार पिता लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, रामावती देवी पति संजय कुमार, सभी ग्राम रंगामाटी।
जमुआ थाना कांड संख्या 65/2020 दिनांक 28/03/2020 में 143/188/269/290 भा0द0वि0 के तहत राजेश्वर राम पिता विश्वनाथ राम, मोहन प्रसाद वर्मा पिता प्राणपति महतो, प्रसादी पंडित पिता विशुन पंडित, अर्जुन महतो पिता गिरधारी महतो, रामचन्द्र प्रसाद वर्मा पिता बद्री महतो, ग्राम रंगामाटी एवं कमलाकांत पांडेय पिता रामेश्वर पांडेय, विनोद कुमार पांडेय पिता बलदेव पांडेय, बालगोविंद पांडेय पिता बोधी पांडेय, भीखन पांडेय पिता प्यारी पांडेय, सभी ग्राम माधोपुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें