मानव सेवा परिवार ने किया रक्तदान शिविर आयोजित
फोटो : रक्तदान करते रक्तदाता
गिरिडीह : गिरिडीह ब्लडबैंक में इन दिनों खून की काफी कमी हो गयी है। नतीजतन कई मरीज जिन्हें खून की निहायत ही जरूरत है उन्हें भी खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इस विकट स्थिति को देखते हुये भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी के विशेष आग्रह पर रविवार को मानव सेवा परिवार ने गिरिडीह के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें 5 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
कोरोना को लेकर किये गये लॉक डाउन का असर रक्तदान शिविर में भी दिखा। शहर के हर चौक चौराहे पर मुस्तेद पुलिस बलों के कारण कई रक्तदाता चाह कर भी शिविर में शामिल नही हो सके।
शिविर में जिन रक्त दाताओ ने रक्तदान किया उनमे, श्याम अग्रवाल, सुभम केडिया, रणदीप पांडेय, हर्ष जालान एवं सावन शर्मा शामिल हैं। जिनके प्रति रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें