पंचायत भवन व स्कूल में बनाया जा रहा क्वारंटाइन केंद्र
गिरिडीह: जिले के सभी पंचायत भवनों व स्कूलों में क्वारंटाइन केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमे बाहर से आये लोगो को रखा जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इस बाबत एक आदेश जारी किया है। जिसके आलोक में जिले के सभी पंचायत भवनों एवं चुनाव के दौरान चिह्नित कलस्टरों (स्कूलों में) यह व्यवस्था की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा कौरेंटाइन केंद्र को युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है। जिसमें पर्याप्त संख्या में बेड, अच्छी स्थिति में शौचालय, पानी, बिजली, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ वँहा भर्ती मरीजों के खाने आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें