दो ट्रकों में सवार हो सूरत से जमुआ पहुंचे 162 मजदूर
थाना प्रभारी ने करवाया जाँच, आइसोलेट केंद्र में रहने की दी हिदायत
जमुआ/गिरिडीह : जमुआ प्रखंड क्षेत्र के जरीडीह, नावाडीह, केंदुआ, रांगामाटी, चचघरा, चरघरा, जोरसांख,जरुवडीह सहितआस पास के दर्जनों गांवों के 162 मजदूर दो ट्रक भर कर रविवार को सूरत से जमुआ पहुंचे।
सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी ने जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास ब्रेकेटिंग लगा दोनो ट्रक को रोक कर सुरक्षा बलों तथा स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से सभी को ट्रक से उतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथिमिक जांच करवाया।
मजदूरों ने बताया कि हमलोग दो ट्रक दो लाख चालीस हज़ार में रिजर्व कर सूरत से जमुआ पहुंचे हैं।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने सभी यात्रियों को 14 दिनों तक अपने अपने पंचायत भवन एवं स्कूल में बने आइसोलेट रूम में रहने की हिदायत दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें