रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे 200 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान रोटरी गिरीडीह ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में "कोई घर मे भूखा न रहे" नामक मुहिम की शुरुआत किया है। जिसके तहत रोटरी के लोगों द्वारा जरूरत मन्द परिवारों के बीच खाद्य व आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ताकि दैनिक भोगी दिहाड़ी मजदूरों के घरों में फांकाकसी की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसी कड़ी में रविवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा गिरिडीह मुफ्फसिल के मुजिबडीह, अन्दूडीह,चकटांड़ और कल्याणडीह के 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच प्रति परिवार 5 किलो आटा, 2 किलो आलू, साबुन, फिनायल आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव मनीष तरवे, बिजय सिंह, संतोष पोद्दार, शम्भू जैन, शिव प्रकाश, प्रकाश सहाय, राजू बगड़िया आदि लोग शामिल थे।
मुहिम के बाबत जानकारी देते हुये बिजय सिंह ने कहा कि यह मुहिम पूरे गिरीडीह जिले में चलेगी। रोटरी के लोग घर घर जा कर सुनिश्चित कर रहे है कि किसको ज्यादा जरूरत है। उन्हें चिन्हित कर उन तक सामग्री पहुंचाया जा रहा है। बताया कि रोटरी की यह मुहिम अलग अलग गावो में 1300 परिवारों के बीच की योजना पहले चरण में तय की गयी है। जरूरत पड़ी तो इस संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि कल से खाद्य व आवश्यक सामग्री के साथ मास्क और ग्लव्स का भी वितरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें