सोमवार, 30 मार्च 2020

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा

         फोटो :  मुआवजा प्राप्त करते लाभुक
            

पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के 10 गांव के 28 लोगों के बीच वन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि सोमवार को बांटी गई । 

वनरक्षी संदीप मिश्रा ने बताया कि 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए हम लोगों ने तय किया कि बिना कार्यक्रम आयोजित किए घर-घर जाकर जिनके घरों को पिछले वर्ष हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया था अथवा अनाज खा गया था ऐसे घर के मालिकों को किसानों को चिन्हित कर अभी जरूरत के घड़ी में मुआवजा का वितरण किया गया है । 

कहा कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर में 3 खेता डाबर में 11 तिलैया में दो मांझी डी में 4 बोना सिंघा में एक पूडबाद में एक पूर्णा नगर में एक पालगंज दुधपनियां में एक बरवाडीह में एक एवं अंगैया में एक कुल 28 लोगों के बीच न्यूनतम ₹13,100 और अधिकतम ₹20,800 का चेक बांटा गया है। चेक वितरण में अन्य लोगों के अलावा संदीप मिश्रा, संजय महतो ,दीपक कुमार ,सूरज चौधरी आदि शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें