सोमवार, 30 मार्च 2020

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक महोत्सव

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक  महोत्सव 
पीरटांड़/गिरिडीह :   जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में  भगवान अजीतनाथ एवं भगवान सम्भवनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव  मनाया गया । 

कहते हैं कि चैत्र शुक्ल पंचमी को भगवान अजीत नाथ एवं चैत्र शुक्ल षष्ठी को भगवान सम्भवनाथ  मोक्ष गए थे । यह दिन  संसार से मुक्ति का दिन है ।  सभी जीवो के कल्याण की भावना से आज के दिन अजीतनाथ भगवान और सम्भवनाथ भगवान मोक्ष को गए थे  ।

 कोरोनावायरस एवं लोक डाउन को देखते हुए केवल पुजारियों द्वारा भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया जिसमें एक भक्त ने कहा कि हे प्रभु क्षमा करना हमारे पाप कर्मों का तीव्र उदय है कि आज इतना बड़ा दिन है और आज तेरे दरबार के कपाट बंद है । मोक्ष कल्याणक के शुभ अवसर पर मधुबन के कई मंदिरों सहित पारसनाथ पर्वत पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए ।  मौके पर सभी जिना लयों में केवल पूजा अर्चना कि गयी। इस अवसर पर पारसनाथ पर्वत स्थित दोनों टोंकों में भी केवल निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें