बाहरी लोगों को गांव में नही दिया जायेगा घुसने, बैठक कर लिया निर्णय
बेंगाबद/गिरिडीह : प्रखंड क्षेत्र के चपु्वाडीह पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया मो शमीम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमे चपु्वाडीह पंचायत क्षेत्र के सभी सहिया के साथ कोरोना जैसे विश्वव्यापी महामारी से निपटने हेतु चर्चा किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बाहरी आदमी को पंचायत एवं गांव में घुसने नहीं देना है। यदि गांव को कोई व्यक्ति जो बाहर प्रदेश काम के सिलसिले में रहता है और इस वक़्त गांव वापस आता है तो वैसे लोगों के लिए पंचायत भवन एवं उच्च विद्यालय चपु्वाडीह में रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्हें वंही रखा जाना है। जंहा उनकी पहले उचित चिकित्सीय जांच कराया जायेगा।
चिकित्सीय परामर्श के बाद उन्हें 14 दिनों तक वंही रखा जायेगा। वँहा ही उनके रहने और खाने की व्यस्था होगी। ताकि गांव पूरी तरह इस संक्रमणकारी महामारी से सुरक्षित रहे।
बैठक में सहिया सुमित्रा मंडल, सुरजमुनी ,समसा खातुन, गीता देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें