एन एच 2 पर सड़क हादसा, एक की मौत, दो गम्भीर
गिरिडीह : सोमवार अहले सुबह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर रांगामाटी के समीप हुये एक सड़क हादसे में जंहा एक युवक की मौत हो गई वंही इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के साउथ थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी निवासी सोनू जोशी के रूप में की गई है।
घटना के बाबत निमियाघाट थाना के एएसआई शैलेन्द्र मरांडी ने बताया कि एक तेज रफ्तार पीकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकलोरी से टकरा गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिये डुमरी रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक युवक के साथ साथ घायल युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें