सोमवार, 30 मार्च 2020

अनाजो के थोक व्यापारी गोविंद खण्डेलवाल के पांच गोदामो में छापेमारी

अनाजो के थोक व्यापारी गोविंद खण्डेलवाल के पांच गोदामो में छापेमारी
 गिरिडीह : प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को गिरिडीह शहर के थोक कारोबारी गोंविद खंडेलवाल के पांच गोदामों में छापेमारी की। छापेमारी में चना दाल, चीनी, मैदा, सूजी के स्टॉक मिले। किसी गोदाम चीनी के स्टॉक थे। तो किसी गोदाम में मैदा और सूजी के स्टॉक के साथ चावल के स्टॉक थे। लेकिन किसी गोदाम में आटा का स्टॉक नहीं मिला।

बताया जाता है कि अधिकारियों ने अनाज के अवैध स्टॉक मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर और एनडीसी डा. सुदेश कुमार व डीआरडीए पदाधिकारी आलोक कुमार ने थोक कारोबारी गोविंद खंडेलवाल के गोदामों में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारी को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि लॉकडाउन के कारण प्रशासन इन स्टॉक को जब्त नहीं कर रहा है। क्योंकि अनाजों को जब्त होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ेगी। लेकिन यह अल्टीमेटम दिया कि बाजार में इन वस्तुओं की किल्लत हुई, तो कार्रवाई तय है।

गौरतलब है कि थोक कारोबारी गोंविद खंडेलवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स और गिरिडीह प्रशासन द्वारा चयनित अनाजों के होम डिलेवरी करने वाले 24 दुकानदारों की सूची में शामिल हैं। 

लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहर में थोक कारोबारी के गोदामों में छापेमारी की यह पहली कार्रवाई थी।  खंडेलवाल के गोदामों में छापेमारी की सूचना शहर में फैलते ही कई दुकानों के शटर बंद हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें