रविवार, 6 सितंबर 2020

बिरनी में सम्पन्न हुआ बेटी सम्मान समारोह

बिरनी में सम्पन्न हुआ बेटी सम्मान समारोह
 गिरिडीह : दहेज मुक्त झारखण्ड सेवा संघ बिरनी द्वारा मध्य विद्यालय सलयडीह कला के प्रांगण में रविवार को बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में वर्ष 2020 में मेट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण बेटियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर समानित किया गया तथा उनके आत्मविश्वास को बढाते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

  समारोह के दौरान बेटियों के शिक्षित होंने से समाज और परिवार में उसका प्रभाव पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया।

 मौके पर संगठन मंत्री राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बेटी के विकास के लिये शिक्षा को बढावा देना और दहेज रुपी दानव को समाप्त करना ही वर्तमान समय की सबसे बडी मांग है। इसलिये हमें मिलकर इस मुहिम को आगे बढाना होगा और दहेज रूपी दानव को समाज से खत्म करना होगा।  उन्होनें कहा कि जब सती प्रथा जैसी प्रथा समाज से समाप्त हो सकती है तो दहेज प्रथा क्यों नही। 
वंही संघ के जुड़े अधिवक्ता सह कानूनी सलाहकार सन्तोष कुमार द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के शिक्षा, अधिकारों एवं उनके सुरक्षा के लिये बने कानूनी प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बताया।

मौके पर अपने सम्बोधन में समाजसेवियों एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने भी महिलाओं शिक्षा पर जोर दिया। वंही संघ के पदाधिकारियों ने दहेज मुक्त झारखण्ड बनाने हेतु  उपस्थित सभी महिला पुरुष को अपने घर परिवार मे दहेज मुक्त शादी करने का प्रचलन शुरु करने का अपील किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

 

अकलियत वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न

अकलियत वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न
गांवां / गिरिडीह : गांवां प्रखण्ड अंतर्गत मालडा में रविवार को अकलियत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से वार्षिक सम्मेलन सह मैट्रिक परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे प्रखंड 230 बच्चों को सम्मानित किया गया।

 मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 4 लड़कियों में आफरीन प्रवीण 85% पिहरा, शम्मा प्रवीण 83.60% पिहरा, मुस्कान प्रवीण 81.80% मालडा और शाईका प्रवीण 81.20% मालडा सामिल है। वंही टॉप 4 लड़को में मो० वसीम 87.40% पिहरा, मो० अरमान 85% पिहरा, मो तौहीद आलम 81.20% पिहरा और मो०  तसव्वर 80% पिहरा शामिल है। जिन्हें सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० जावेद अंसारी,  तौकीर आलम, इमरान अंसारी, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना अनवर आदि ने अपने सम्बोधन के दौरान सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की उत्साह बढ़ाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना किये। 

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी चीज है जिससे हम दुनिया की हर कामयाबी हासिल कर सकते है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन कोरा कागज के समान है। अगर हम अपने जीवन मे बेहतर मुकाम हासिल करना चाहते है तो अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा अग्रसर रहना होगा। 

मौके पर बच्चों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकगणो को दिया। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सदर हाजी सरफराज साहब, अब्दुल वहाब खान, मो मंसूर आलम,  मास्टर साहब उद्दीन, मो शमशेर, मो साजिद, एज़ाज़ अहमद, मो मंसूर अंसारी, मो मेराज आलम, मो सबदर अली समेत सोसाइटी के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

झारखण्ड मजदूर संघ की बैठक में समस्या एवं संगठन विस्तार पर किया गया चर्चा

झारखण्ड मजदूर संघ की बैठक में समस्या एवं संगठन विस्तार पर किया गया चर्चा
गांवां/ गिरिडीह:  गांवां प्रखंड के हटिया परिसर में रविवार को झारखण्ड मजदूर संघ गांवां इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह जिलाध्यक्ष शुभम भानू और संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष इस्तियाक आलम ने किया। 

बैठक में क्षेत्र में फैले व्याप्त जनसमस्या सड़क, नाली, पेंशन, राशन, रोजगार, आवास, शौचालय, बिजली, शिक्षा एवं दिव्यांगों के समस्याओ पर चर्चा और इन समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही कई नए पदाधिकारियों का चयन करते हुए मनोनीत भी किया गया। 

जिलाध्यक्ष श्री भानू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रखंड में जिस प्रकार बेरोजगारी और कई समस्या उत्पन्न हुआ है हम गरीब मजदूरो के लिए चिंता का विषय है। अगर संबंधित अधिकारी इस समस्याओ का समाधान नही करते है तो झारखंड मजदूर संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

 बैठक में जन्नतुल फिरदौश, शिवम मुर्मू, मो मनव्वर,  राहुल कुमार, इलयश फैजी, चंद्रदीप आज़ाद, अनिल यादव, मुस्ताक, रोहित,संजय, उमेश, तुषार, नितेश, बिकाश, संतोष, सागर, दिलशाद, साहब, सुभम, मुनीब, सोनू कुमार, सूरज प्रीतम, हर्षवर्धन सिसोदिया, मनीष अवस्थी, शाहबाज सरफराज एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बैठक कर चुनाव आयोग को लिखा पत्र

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बैठक कर चुनाव आयोग को लिखा पत्र
किया पंचायत चुनाव में दिव्यांगों का सीट आरक्षित करने की मांग

गांवां/ गिरिडीह : राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का एक बैठक रविवार को गांवां में किया गया। बैठक कि अध्यक्षता पार्टी के गिरिडीह जिला सचिव मो इस्तियाक आलम ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी पंचायत चुनाव में दिव्यांगों का सीट आरक्षित करने से संबंधित बातो पर मंथन किया गया।

 मो इस्तियाक ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक किसी भी चुनाव में दिव्यांगों को चुनाव लड़ने का अवसर नही प्राप्त हुआ है। इसलिए उन्होंने आज चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के लिए एक पत्र लिख कर चुनाव आयोग को भेज दिए ताकि आगामी पंचायत चुनाव में दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित किया जा सके। 
कहा कि जिस तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण दिया जाता है।उसी तरह हम असहाय दिव्यांगों की भी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संतोष कुमार, मो मनव्वर, विक्रम कुमार, अनिल कुमार, शिवम मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे।

शॉट सर्किट से लगी बिजली दुकान में आग, लाखों का बिजली उपकरण जला

शॉट सर्किट से लगी बिजली दुकान में आग, लाखों का बिजली उपकरण जला
सरिया/गिरिडीह : थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप संचालित अजय इलेक्ट्रॉनिक्स नामक बिजली उपकरण बिक्रेता की दुकान में शनिवार की देर रात शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में लाखों का बिजली का उपकरण जलकर राख हो गया। दुकान संचालक अजय मंडल के अनुसार लगभग 6 -7 लाख के समान जल कर खाक हो गए।

बताया गया कि हर दिन की तरह दुकान मालिक अजय मण्डल दुकान बंद कर रात को निकल गए। इसके बाद देर रात को उन्हें घटना की जानकारी मिली। 

गौरतलब है कि दो मंजिला बिल्डिंग के नीचे तल्ले में यह दुकान संचालित है। जबकि इसके ठीक ऊपर गैस एजेंसी की दुकान है। वंही उस बिल्डिंग में और उसके आसपास के घरों में कई परिवार भाड़े पर रहते हैं। बताया गया कि रात में अचानक धुआं उठते देख लोगों ने बिल्डिंग मालिक को इसकी सूचना दी। बिल्डिंग मालिक ने दुकान संचालक को मामले से अवगत कराया सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे। इस बीच उन्होंने सरिया पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।

दुकानदार अजय मंडल के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने काम शुरू किया। लोगों की मदद से आग पर काबू पा ली गई। लेकिन इस दौरान दुकान के अंदर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था। वहीं सरिया पुलिस की सूचना पर राजधनवार से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक लगभग आग बुझाई जा चुकी थी। 

डाड़ीडीह तालाब में डूबने से हुई एक युवक की मौत

डाड़ीडीह तालाब में डूबने से हुई एक युवक की मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डंडीडीह तालाब में डूबने से आज एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक हेठलापीठ निवासी जय नारायण दास का पुत्र लालू दास था। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


बताया जाता है कि आज सुबह उसे उसके दोस्त अनुराग पासवान, आकाश पासवान, सोनू पासवान, राहुल पासवान  नहाने के लिये तालाब ले गए थे। जबकि लालू तैरना नहीं जानता था। बाबजूद वह अपने दोस्तों के कहने पर नहाने तालाब में उतर गया। इसी दौरान तालाब के भीतर फिसलन वाली मिट्टी में उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी मे चला गया और तालाब में डूब गया। 

घटना के उसके साथी बाद में हो-हल्ला मचाने लगें। खबर सुन  काफी संख्या में लोग तालाब के पास जुटे और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के तैराक युवकों की टोली तालाब में उसकी खोज बीन करने लगे। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी तालाब पर पहुंच गए। 

काफी मशक्क्त और घण्टो खोज के बाद स्थानीय तैराक युवकों ने उसके शव को खोज कर तालाब से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद मुफ्फसिल थाना की पुलिस मृतक युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

एक साजिश के तहत सीसीएल प्रबंधन कबरीबाद परियोजना को बन्द करने में जुटी है : ऋषिकेश मिश्रा

एक साजिश के तहत सीसीएल प्रबंधन कबरीबाद परियोजना को बन्द करने में जुटी है : ऋषिकेश मिश्रा
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने बैठक कर लिया कई निर्णय

गिरिडीह : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ( इंटक) की बैठक बनियाडीह के आरसीएमएस कार्यालय स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समक्ष सम्पन्न हुई।   राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा की अध्यक्षता और संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार के संचालन में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना पदाधिकारी से मिलेगा एवं विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप करेगा। और पूर्व में हुए कोलियरी कर्मी लिपिक एवं क्लर्क के स्थानांतरण को लागू करने अथवा उनका टेबल स्थानांतरण करने की मांग करेगा। इसके अलावे कोयला चोरी पर अभिलंब रोक लगाने,  वर्षों से जमे पदाधिकारियों का स्थानांतरण हेतु सीसीएल मुख्यालय को परियोजना की ओर से पत्र प्रेषित करने के साथ सीएसआर  फंड से सीसीएल क्षेत्र का विकास करने आदि की मांग करेगा।

  बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो अक्टूबर माह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले उन्हीं मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं श्रमिक साथी धरना के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करेंगे।

मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि एक साजिश के तहत सीसीएल गिरिडीह प्रबंधन काबरीबाद परियोजना कि सारी मशीन को ऑपेनकास्ट ले जा रही है। कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत कुछ यूनियन से मिलकर  कबरीबाद  परियोजना को तालाबंदी की ओर  ढकेलने पर तुली है। श्री मिश्रा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की इस साजिश को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक कभी कामयाब नहीं होने देगी। जरूरत पड़ा तो कबरीबाद परियोजना का चक्का जाम करेगा। 

बैठक में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश शाह, तनवीर  हयात, सरफराज अंसारी, केसर तोहिद ,प्रदीप पासवान, इकबाल अंसारी, सैफुद्दीन खान, अजीत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे|

शनिवार, 5 सितंबर 2020

गावां में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत

गावां में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत 
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव, दिया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग

गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र के जमडार पंचायत के लोरिया गांव में शनिवार को हुई वज्रपात  की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम ननकू मरांडी था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि 30 वर्षीय नन्हकू मरांडी अपने खेत से काम करके घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। बज्रपात के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ननकू मरांडी के तीन पुत्र व एक पुत्री है। 

मामले की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।  उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख प्रकट करते हुए उक्त गरीब परिवार को आपदा राहत कोष से 4लाख रुपये बतौर मुआवजा दिलाने की बात पीड़ित परिवार से कहा। 

उन्होंने कहा कि इसके लिये उच्च पदाधिकारियों से बात कर मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा। वंही उन्होंने तत्काल मृतक का पोस्टमार्टम कराने हेतु अपनी ओर से आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को दिया।

जमुआ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस

जमुआ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस

जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभरम्भ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि शून्य से शिखर पर पहुँचने वाले राधाकृष्णन चिरस्मरणीय व प्रेरणा के स्त्रोत बने रहेंगे। पूर्व की भांति वर्तमान में गुरु शिष्य व अभिभावकों के बीच संबंध बेहतर नही रहना ही गुणात्मक शिक्षा में सबसे बड़ा बाधक है। वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने राधाकृष्णन जी की जीवनी का वर्णन करते हुए कहा कि ज्ञान विज्ञान के भंडार,मृदुभाषी, सरल स्वभाव के शिक्षक थे जो राष्ट्रपति बने उन्ही के नाम पर 5 सितम्बर को जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्तमान समय मे शिक्षा का सर्वब्यापिकरण के स्थान पर ब्यापारिकरण होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इनके आदर्शों पर चलकर ही अंधविश्वास, कुरीतियाँ रहित  समृद्ध,शक्तिशाली, समानता मूलक समाज ,राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी। 

वंही उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरहोबिंदो के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारिका रजक उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। श्री रजक ने कहा कि  सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण सम्भव है। मौके पर समाजसेवी बसंत कुमार पासवान, अवधेश श्रीवास्तव, नवीन कुमार वर्मा, संपूर्णानंद प्रसाद, मो मंजूर अंसारी, विजय किशोर पाण्डेय, अनिल राय, सत्येन्द्र पासवान, शब्बीर अंसारी ने भी विचार ब्यक्त किये।

  कार्यक्रम के दौरान अंधविश्वास और कुरीति रहित वातावरण निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में राजा कुमार राम, रामदुलार पासवान,  रामनारायण राणा, कमलेश कुमार राम पप्पू,दिलीप राम, पवन राम, भीमलाल साव, बिट्टू यादव, गुड्डू यादव, शशि पासवान, अमित गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, सहदेव यादव,तुलो अंसारी,गंगाधर पाण्डेय,राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे। 

11 हजार वाली बिजली तार के चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत

11 हजार वाली बिजली तार के चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह में शनिवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान सरिया के सर्वोदय आश्रम निवासी 36 वर्षीय सुनील रविदास के रूप में कई गयी है !!

बताया जाता है कि सरिया- राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह चौक के नजदीक 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से उसकी मौत हुई।  मृतक मजदूर सुनील रविदास घर निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान जमीन की ओर झूल रहे ग्यारह हजार की तार के सम्पर्क में एक छड़ आ गया। जिससे छड़ में बिजली प्रवाहित हो गयी और मौके पर ही सुनील की मौत हो गयी !

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जीप सदस्य अनूप पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। उन्होंने बिजली विभाग से मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग किया। साथ ही उन्होंने इलांके मे फैले सभी जर्जर तारों को अविलम्ब बदलने की भी मांग की। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।

आदर्श कोचिंग सेन्टर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

आदर्श कोचिंग सेन्टर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
गांवां/ गिरिडीह : डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आदर्श कोचिंग सेंटर हरिहरपुर में शनिवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय हरिहरपुर के प्राचार्य मनीष सर,सहायक शिक्षक कसेरा सर ,राजकिशोर सर तथा कोचिंग के प्राचार्य इंद्रदेव जी,शिक्षक सुधीर जी ,संजय जी ,शंकर जी और महेश जी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों एवं वक्ताओं ने  शिक्षक दिवस के महत्व एवं डॉ राधाकृष्णन  के विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों से बच्चों के अंदर उत्साह और ऊर्जा का संचार किये। 

मौके पर सालेहा खातून, कंचन कुमारी ,तम्मन्ना खातून आदि दर्जनों बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर बीते 15 अगस्त को आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता एवं प्रतिभागियों को शिक्षकों के हाथों ट्रॉफी देकर पुरष्कृत किया गया।

रोटरी ग्रेटर ने नगर निगम कार्यालय में लगाया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

रोटरी ग्रेटर ने नगर निगम कार्यालय में लगाया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

गिरिडीह :  रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने शनिवार को गिरिडीह नगर निगम के भवन में एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप महापौर प्रकाश राम उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने नगर निगम कार्यालय में रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए सैनिटाइजर मशीन के बाबत क्लब के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश दत्त ने बताया कि इस मशीन से सैनिटाइजर लेने के लिए मशीन को छूने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इस मशीन में लगे नोजल के नीचे हाथ रखते ही स्वत: सैनिटाइजर स्प्रे होता है। कहा कि 6 माह तक इस मशीन का रखरखाव एवं सैनिटाइजर का रीफिलिग क्लब की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में बढ़चढ़ कर भगीदारी निभाती है। उसी के तहत आज यह कार्य सम्पन्न कराया गया है। ताकि निगम के कार्यालय में आने वाले लोग इस सेनिटाइजर मशीन से लाभान्वित हो सकें।

मौके पर क्लब के सचिव सन्नी वाधवा, कोषाध्यक्ष ब्रह्मादेव प्रसाद, विकास शर्मा, राणा सामंता, अनिल गुप्ता, अनिल मिश्र, बलराम यादव, ज्योति गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास शर्मा एवं ब्रह्मादेव प्रसाद भी उपस्थित थे।