समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 21 जून 2020
पीपराटांड गांव के पीड़ित परिवार को बसाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

युवक ने खुद के शरीर पर तेल उड़ेल लगाया आग

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम ने लिया पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा
मनरेगा सोशल ऑडिट टीम ने लिया पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के बदडीहा 01 पंचायत में मनरेगा शोशल ऑडिट टीम द्वारा रविवार को पंचायत में चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया साथ मे प्रवासी मजदूरों से डोर टू डोर मिल कर कार्य के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।
टीम में शामिल बीआरपी शम्भू हाज़र एवं नूनदेव रविदास ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशनुसार सोशल ऑडिट टीम द्वारा पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं महानगरों से बड़ी संख्या में पंचायत लौटे प्रवासी मजदूरों का डेटा भी संग्रह किया जा रहा है।
बताया कि पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर प्रवासी मजदूरों से उनका पूरा डिटेल प्राप्त कर उन्हें मनरेगा योजना में काम करने हेतु उत्प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही इक्षुक व्यक्तियों का संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है।
बताया कि टीम को एक पंचायत में पांच दिन रहना है और पंचायत के सभी गांवों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण एवं कार्यरत मजदूरों का मस्टर रौल से मिलान किया जाना है,वहीं मनरेगा में कार्य करने वाले इक्षुक व्यक्तियों का जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाना है। उन्होंने पंचायत के लोगों से आह्वान भी किये की सभी लोग मनरेगा से जुड़ कर कार्य करें एवं अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करें। कहा कि शोशल ऑडिट का मुख्य उद्देश्य है मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाना,प्रवासी मजदूरों को लार्ज लेबल पर मनरेगा से जोड़ना,कार्य संपादन में कोई प्रॉब्लम है तो उसे हल करना,ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ कर कार्य मुहैया करवाना आदि शामिल है। टीम के सदस्यों के अलावे सम्बंधित योजनाओ के मेठ लाभुक एवं मजदूर भी मौके पर मौजूद थे।

बेंगाबाद के बिजलीबथान में हुआ योग दिवस कार्यक्रम

जमुआ प्रखंड परिसर में लोगों ने मास्क लगाकर किया योग

पीरटांड़ के अंगैया में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोलकाता पटना एक्सप्रेस पर सवारी करना आम लोगों के लिये हो सकता है काफी दुश्कर

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में हुआ ऑनलाइन योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

गिरिडीह में मिले एक महिला समेत चार कोरोना पोजेटीव मरीज

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर उपायुक्त ने किया पदाधिकारियों संग योगाभ्यास

शनिवार, 20 जून 2020
चीनी राष्ट्रपति जिनपिग का पुतला दहन कर चाइनीज सामानों की जलाया होली
