शुक्रवार, 13 मार्च 2020

अतिवीर स्पंज नामक लौह फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की अतिवीर स्पंज के हाइवा से कुचलकर मौत


हाइवा से कुचलकर अतिवीर स्पंज नामक लौह फैक्ट्री के मजदूर की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह के औधोगिक नगरी चतरो के अतिवीर स्पंज प्लांट में कार्यरत 40 वर्षीय मोटू मांझी नामक एक मजदूर की मौत शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे प्लांट के हैवी मालवाहक वाहन के चपेट मे आने से हो गया।  मृतक देवघर जिला का रहने वाला था, और करीब तीन सालों से स्पंज प्लांट में कार्यरत था। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम स्पंज आयरन लोड एक हाईवा अतिवीर के दुसरे प्लांट चाईना समूह से स्पंज लोड कर चतरो स्थित अतिवीर स्पंज प्लांट जा रहा था।  प्लांट के भीतर हाईवा घुसाने के क्रम प्लांट के बाहर खड़े मजदूर मोटू मांझी हाईवा के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही मोटू की मौत हो गई। 

घटना के बाद अतिबिर ग्रुप ने मामले को छिपाने का प्रयास किया। लेकिन इसी प्लांट के बाहर एक चाय दुकानदार ने मामले को लेकर जब हंगामा किया, तो प्लांट के मैनेजर मनोज पांडेय समेत अन्य लोग मृतक के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां अब मृतक के परिजनों को मोटू के मौत की जानकारी दिया गया है। हालांकि मजदूर के मौत की जानकारी अभी तक मुफ्फसिल थाना की पुलिस को भी नही दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के भतीजे की मौत

सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक के भतीजे की मौत
गिरिडीह : झामुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सह धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के भतीजे तजामुल अंसारी (28) की मौत बुधवार को बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में हो गई। 

शुक्रवार उसका शव पैतृक गांव धनवार प्रखंड के नवादा लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

पूर्व विधायक के भतीजे सफीक अंसारी ने बताया कि तजामुल पिछले पांच साल साल से बेंगलुरु में रह कर व्यवसाय करता था। बुधवार को वह काम कर तमिलनाडु अपने घर जा रहा था। शाम लगभग 4 बजे सड़क पार कर रहा था। इसी बीच उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

शुक्रवार को उसे नवादा स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बताया जाता है कि तजामुल अपने परिवार में पत्नी किताबून खातून के अलावा तीन वर्ष की पुत्री व एक वर्ष का एक पुत्र सहित मां-पिता के अलावा बहन व एक भाई छोड़ गया है। वह परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। तजामुल की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी मातम पसर गया है।

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पर कोयला माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे इंटक नेता

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पर कोयला माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे इंटक नेता
                     इंटक नेता ऋषिकेश मिश्रा 
      

गिरिडीह : सीसीएल ओपन कास्ट क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर विराम लगाने के लिए सीसीएल ओपन कास्ट के मैनेजर अनिल पासवान के निर्देश पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, माइनिंग सरदार बलराम यादव तथा ओपन कास्ट खदान के सिक्योरिटी हेड जटलु महतो ओपन कास्ट खदान इंस्पेक्शन करने गए। इस दौरान जहां -जहां अवैध खंता संचालित था वहां ओबी गिराने के लिए रास्ता बनवाया जा रहा था। ताकि अवैध खनन पर विराम लग सके। 

क्षेत्र भ्रमण कर वापसी के क्रम में ऑपेनकास्ट कोयला डिपो के पास जब ऋषिकेश मिश्रा अपनी बुलेट पर सवार हुये तभी दर्जनों कोयला माफिया और खंता संचालको ने उन्हें घेर लिए और उनको मारना चाहा। लेकिन ऐनवक्त सिक्योरिटी इंस्पेक्टर जटलु महतो की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर इंटक नेता को उन माफियाओं के चंगुल से बचाया।

 बाद में ऋषिकेश मिश्रा ओपन कास्ट कोलियरी के कार्यालय पहुंच यूनियन के पदाधिकारियों को सारा वाक़या बताया और दूरभाष पर गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा को भी मामले की सूचना दी।
 एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोर्स भेज  ऋषिकेश मिश्रा को सकुशल उनके घर भेजवाया।

इधर, ऋषिकेश मिश्रा ने घटना की सूचना एक लिखित आवेदन के माध्यम से सीसीएल के महाप्रबंधक को दे अविलम्ब कोयला माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की मांग किया। 

 ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि एसपी साहब से बात हुई है एवं महाप्रबंधक ने भी उचित आश्वासन दिया है  वो कोयला माफिया पर कार्रवाई करेंगे।   मिश्रा ने सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड जटलु महतो को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचायी।

उन्होंने कहा वह कोयला माफियाओं से डरने वाले नहीं। आगे भी  अवैध खनन को भरवाते रहेंगे। अब यह कार्रवाई पहले से और ज्यादा होगी और कोयला माफियाओं का मनोबल चकनाचूर किया जाएगा। कहा कि अब चोरी भी और सीनाजोरी भी नहीं चलेगी।

पचंबा में पुलिस ने की छापामारी, 250 लीटर अबैध शराब जब्त

पचंबा में पुलिस ने की छापामारी,  250 लीटर अबैध शराब जब्त

                   छापेमारी में जब्त सामान
         

गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक के आदर्श नगर हरिजन टोला में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की छापामारी की गई। 

इस दौरान पुलिस ने मधु राम के आवास में अवैध विदेशी नकली शराब का कारोबार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने वार्ड पार्षद अनिल राम, दीपक साह, मिथलेश राम की उपस्थिति में आवास का ताला तोड़ कर छापामारी की और 250 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद की। वंही आईबी व रॉयल स्टेज के स्टिकर व टेग भी बरामद किया है।

बताया गया कि अवैध विदेशी शराब बनाकर मार्केट  में सप्लाई किया जा रहा था। हालाकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस ने कहा की  छापामारी के बाद जांच कर करवाई की जायेगी।
  छापामारी दल में उमेश सिंह, भरत सिंह, मुंशी यादव समेत अन्य जवान मौजूद थे।

जनता दरबार में उपायुक्त ने 62 मामलों का किया निष्पादन

जनता दरबार में उपायुक्त ने 62 मामलों का किया निष्पादन

            फरियादियों से मिलते उपायुक्त

गिरिडीह :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा लगाये गये जनता दरबार मे जिला के सदर प्रखंड समेत बिरनी, पीरटांड़, गांडेय, डुमरी, तिसरी, जमुआ, सरिया, बगोदर एवं बेंगाबाद से कुल 62 फरियादी अपनी फ़रयाद लेकर पहुंचे।

फरियादियों ने बच्चों का स्कूल में नामांकन, पेंशन, पथ निर्माण,  भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा,  अतिक्रमण, जमीन मुआवजा, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, मुआवजा भुगतान आदि की शिकायतें रखी।


उपायुक्त ने एक-एक कर उनकी शिकायतें सुनी और कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया।  अन्य मामलों  पर संबंधित पदाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया


जनता दरबार में  आए फरियादी में 17 राशन कार्ड से संबंधित आवेदन को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड बनाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने तत्काल 14 राशन कार्ड निर्गत कर दिया। तीन कार्ड को जांच प्रतिवेदन के लिए संबंधित एमओ को भेज दिया।

डुमरी में अनियंत्रित हो यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनाधिक यात्री घायल

 डुमरी में अनियंत्रित हो यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनाधिक यात्री घायल
गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत  राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कुलगो गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे कोलकाता से बिहार के पीरो जा रही महाबली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उनके परिजन तुरंत एंबुलेंस से औरंगाबाद ले गए। चालक के शराब पीकर बस चलाने की बात यात्री कर रहे हैं। घटना के बाद चालाक फरार हो गया।

इन्होंने घायलों को बस से निकला :-

जैसे ही बस पलटी यात्रियों की चीख से पूरा इलाका गूंज उठा। आसपास के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण शेखर सिंह, राजकुमार ठाकुर, सुखलाल ठाकुर, शंभू सिंह, दिलीप प्रजापति आदि ने जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 

घायलों में शामिल :-

घायलों में नजमा खातुन औरंगाबाद, नसीम खान औरंगाबाद, मोहम्द सद्दाम खान विक्रमगंज,  बीआर मिश्रा भोजपुर, खलासी विकास कुमार सिह औरंगाबाद के अलावा मोहम्मद अजीम खान, उनकी पत्नी जहांआरा, भाई नदीम खान, उनकी पत्नी रूबी परवीन शामिल हैं। 

बस में यात्रा कर रहे डॉक्टर सद्दाम बने भगवान, किया घायलों का उपचार :-

संयोग से उसी बस पर औरंगाबाद के एक डॉक्टर सद्दाम खान भी यात्रा कर रहे थे। उन्हें चोट नहीं लगी थी। घायलों के लिए वे भगवान बनकर आए थे। उन्होंने एक-एक घायलों का इलाज किया। बगल में एक दवा दुकान थी, उसे खुलवाकर घायलों को दवा दी गई।
 डॉ सद्दाम ने बताया कि वे धनबाद के मैथन में औरंगाबाद जाने के लिए इस बस पर सवार हुए थे। धनबाद जिले में ही जीटी रोड पर एक होटल के निकट चाय पीने के लिए चालक ने बस रोकी थी। चालक चाय के बहाने शराब पीकर लौटा था। नशे में होने के बस पर वह नियंत्रण नहीं बना सका।

यात्रियों ने किया था विरोध :-

 बिहार का रहने वाले जख्मी जमाल नासीर ने बताया कि कोलकाता मटियाबुरुज बस पड़ाव से लगभग 8:00 बजे रात्रि में यह बस बिहार के लिए रवाना हुई। बस के रवाना होने के बाद अपने सीटों पर रात्रि होने के कारण कुछ यात्री आराम फरमा रहे थे तो कुछ यात्री मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे। बस अपने गंतव्य की ओर सरकती जा रही थी। उसी दौरान धनबाद जिले के चिरकुंडा के पास एक होटल में बस रुकी कुछ यात्री बस से उतरे चाय पी और लघुशंका आदि से निवृत हो बस पर बैठ गये। उसी दौरान गया के आमस निवासी चालक संजू सिंह शराब पीने के बाद काफी तेज गति से बस चलाना शुरू कर दिया। कुछ यात्रियों ने गति को लेकर विरोध भी जताया था। लेकिन वह अपने धुन में गाड़ी चलता रहा और यह घटना घटित हुई।

पहुंची पुलिस , बस को लिया कब्जे में :-

सूचना पाकर डुमरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया। बाद में डुमरी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने सुरक्षा में ले लिया।

बिहार के शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक रहेंगे बन्द, सरकार ने जारी किया निर्देश

बिहार के शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक रहेंगे बन्द

सन्दर्भ कोरोना वायरस

पटना // बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद रहेंगे का निर्देश जारी किया है। साथ ही जो भी परीक्षाएं संचालित हो रही हैं उनसे भी आग्रह किया गया है कि परीक्षा स्थगित कर दें। मीड-डे मील जो बच्चों को दिया जाता है उसको भी बंद कर दिया गया है। अब बच्चों की गणना करके उनकी राशि को उनके परिजनों के खाते में दे दी जाएगी।

कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च को होने वाला बिहार दिवस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल माह में इस कार्यक्रम के लिए पुनः नई तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

सभी तरह के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और होने वाले खेलकूद को स्थगित करने का आग्रह किया गया है। राज्य के सभी पार्कों और जू, म्यूजियम को तत्काल आदेश से बंद कर दिया गया है। इसको लेकर लोगों से आग्रह किया गया है कि संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों से कम निकलें ताकि संक्रमण से बच सकें।

सरकारी कार्यालयों के प्रशाखा पदाधिकारियों से आग्रह किया गय़ा है कि वे कर्मचारियों को अब अल्टर्नेट डे बुलाने की व्यवस्था करें।  इंडो-नेपाल सीमा पर आवागमन पर पुख्ता चेकिंग के अलावे मेडिकल चेकिंग भी की जाएगी। हॉस्पीटलों में 100 अतिरिक्त वेंटिलेटर को बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावे सामाजिक समारोह के स्थलों ज्ञान भवन, बापू सभागार की सभी बुकिंग रद्द की जा रही है।

गिरिडीह में युवक के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका, रांची रेफर

गिरिडीह में युवक के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका, रांची रेफर
                कोरोना का संदिग्ध राजू दास

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में कोरोना जैसे संक्रामक रोग का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। संक्रमित युवक बीते रात ही दिल्ली से गिरिडीह जिलान्तर्गत अपने घर बलिहारी वापस लौटा है।

 गिरिडीह सदर अस्पताल मे शुक्रवार को कोरोना का एक संदिग्ध मामला सामने आया।  जिले के देवरी प्रखंड के चतरो अंतर्गत बलिहारी गांव का निवासी राजू दास को खांसी की शिकायत रहने और उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसकी माँ ने उसे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल लाया।

                   मां के साथ राजू

बताया गया कि राजू दास को बीते दस दिनों से खांसी है। उसने बताया कि दिल्ली में वो जहां रह रहा था। वहां कुछ लोगों को खांसी के अलावे दूसरी स्वास्थ्य समस्या भी थी।  वह गुरुवार की रात ही दिल्ली से अपने घर लौटा है।

मामले को संदिग्ध देखते हुए गिरिडीह के सिविल सर्जन डा. अवधेश सिन्हा और नोडल पदाधिकारी डा. एस. हेम्ब्रम ने उसे तत्काल रांची के रिम्स रेफर कर दिया। आनन-फानन में चिकित्सकों ने एम्बुलेंस से राजू दास को रांची रिम्स भेज दिया।

                  सिविल सर्जन डा. अवधेश सिन्हा

विदित हो कि देश में कोरोना का कहर दिनानुदिन बढ़ता ही जा रहा है। देश मे कोरोना के 77 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। जबकि कर्नाटक के कुलबर्ग में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। 

वंही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एहतियात के तौर पर दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं यूपी सरकार ने भी 22 मार्च तक तथा बिहार सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये है।

देवघर केन्द्रीय कारा में हुई सघन छापेमारी, नही मिला कुछ आपत्तिजनक सामान

                                          
देवघर केन्द्रीय कारा में हुई सघन छापेमारी, नही मिला कुछ आपत्तिजनक सामान
देवघर : अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार की रात केन्द्रीय कारा देवघर में औचक छापेमारी की गई। 


इस दौरान जेल के सभी महिला एवं पुरूष वार्ड की गहन तलाशी ली गई। इसके अलावे केन्द्रीय कारा में लगे सीसीटीवी फुटेज, कारा परिसर के साथ विजिटर रजिस्टर की भी जांच अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई।

लगभग 90 मिनट तक केंद्रीय कारा में छापेमारी के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कोई भी आपत्तिजनक सामान की जेल के अंदर नही पाई गई।

छापेमारी में थे शामिल

इस छापेमारी अभियान में उपरोक्त के अलावे दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, एफ.एस.ओ अनिल कुमार मरांडी, अनुमंडल कार्यालय कर्मी अनिल कुमार, नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, मोहनपुर थाना प्रभरी, कुंडा थाना प्रभारी, रिखिया थाना प्रभारी, सारवां थाना प्रभारी, देवीपुर थाना प्रभारी, कुल 5 की संख्या में पुरुष व महिला दंडाधिकारी के साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी व 80 कि संख्या महिला व पुरूष पुलिसकर्मी आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 12 मार्च 2020

निरसा : माँ तारा कोयला भट्टा में छापेमारी, एक ट्रक समेत 25 टन कोयला जप्त

माँ तारा कोयला भट्टा में छापेमारी, एक ट्रक समेत 25 टन कोयला जप्त
 धनबाद :-  जिले की निरसा पुलिस ने गुरुवार को गोपनीय सूचना पर एक चर्चित अबैध कोयला भठ्ठा में छापामारी कर एक ट्रक सहित 25 टन कोयला जप्त किया। कोयला एक ट्रक पर लोड कर गंतब्य स्थान पर भेजने की तैयारी थी।

 छापामारी की पुष्टि करते हुये पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि उक्त भठ्ठे में अबैध कोयला लोड किया जा रहा है कि सूचना पर खास निरसा स्तित माँ तारा भठ्ठे में अपरान्ह छापामारी की गई। 25 टन लोड कोयला ट्रक सहित जप्त किया गया है । किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। उक्त भठ्ठा बबलू सिंह नामक ब्यक्ति का बताया गया है। 

एक प्रश्न के उत्तर में पुलिस ने बताया गया कि भठ्ठा और भठ्ठा मालिक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है । छापामारी से कोयला चोरों में दहसत ब्याप्त है । सूत्र के अनुसार पिछले एक पखवाड़े से लगातार पुलिस और एसओजी टीम लगातार छापामारी कर रही है । मगर आश्चर्य है कि अबैध कोयले के धंधे में शामिल घाघ कोयला ब्यवसाईयों पर पुलिस का ख़ौफ़ नजर नही आती ।

बिरनी के अस्पताल में प्रेमालाप करते प्रेमी जोड़ा धराया

अस्पताल में प्रेमालाप करते प्रेमी जोड़ा धराया

गिरिडीह : जिले के बरनी प्रखंड के एक उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर प्रेमी युगल को बुधवार देर रात ग्रामीणों ने रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा। ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे। वहां प्रेमी युगल की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का विवाह भी करा दिया है। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस व स्थानीय मुखिया को इसकी सूचना दी। आधी रात को मुखिया व थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ उक्त गांव पहुंचे।

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव के महिला-पुरुष पहुंचे हैं। वार्ता की जा रही है। एएनएम के पति व महिला के साथ अवैध संबंध को ले पूर्व में तैयार पंचायतनामा देखा जा रहा है। दोनों अभी थाने में हैं। आवेदन मिलते ही दोषियों पर मुकदमा दर्ज होगा।

पचम्बा पुलिस ने सुलझायी सौरभ की मौत की गुत्थी खिड़की से गिर कर हुई थी सौरभ की मौत

पचम्बा पुलिस ने सुलझायी सौरभ की मौत की गुत्थी

 *खिड़की से गिर कर हुई थी सौरभ की मौत

गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचम्बा में बीते एक मार्च को हुई बीज कारोबारी 25 वर्षीय सौरभ की संदिग्ध मौत की गुत्थी पचम्बा थाना की पुलिस ने सुलझा ली है। पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह बताया कि सौरभ की हत्या नहीं हुई थी बल्कि खिड़की से गिरने के कारण उसकी मौत हुई थी। गौरतलब है कि पबजी गेम खेलने का आदि सौरभ की मौत के बाद सौरभ की मां ने अज्ञात लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुये पचम्बा थाने में रपट लिखायी थी। 

थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मृतक की मां ने लिखित दिया है कि सौरभ छत पर ही सोता था और घटना के रात भी छत पर ही सोया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सौरभ के सिर पर एक जगह ही चोट आई है जिसके आधार पर भी उसकी मौत गिरने से ही है।

विदित हो कि बीते एक मार्च को घटना के बाद पूरे पचम्बा इलाके में सनसनी फैल गयी थी। मृतक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में घर के बगल स्थित गली में पड़ी मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसे हत्या मान हत्यारों की शीघ गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह-जमुआ भाया चित्तरडीह मुख्यपथ को जाम कर दिया था। सूचना पर पचम्बा पुलिस सदलबल पहुंची थी। वंही विधायक सुदिव्य कुमार भी वँहा पहुंच पुलिस से अविलम्ब मामले को सुलझाने को कहा था।

जांच के क्रम में पुलिस को मृतक की मां ललिता देवी ने बताया था कि उसका बेटा घर के नीचे कमरे में सोया हुआ था। सुबह उसकी लाश घर के बगल की गली में मिली थी। उन्होंने सौरभ की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था।  थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान देखा कि सौरभ की लाश जहां पड़ी थी उसके ठीक ऊपर खिड़की खुली थी।  कहा कि जांच के दौरान तकनीक सेल का भी सहारा लिया गया लेकिन वहां भी हत्या की बात सामने नहीं आई।

पुलिस ने सौरभ की मां, भाई और दोस्तों से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में बार बार उनके परिजन का बयान बदलते रहे। कभी उसे नीचे कमरे में तो कभी ऊपर कमरे में सोने की बात कही गयी। जब पुलिस ने सबसे अलग-अलग बात की तो उसकी मां ने कबूल किया कि सौरभ नीचे कमरे में नहीं सोता था बल्कि उसी कमरे में सोता था जिस कमरे की खिड़की के नीचे सौरभ की लाश मिली थी। परिजन ने स्वीकार किया कि सौरभ पबजी गेम का आदी था और देर रात तक पबजी खेलता था और रात को उसी खिड़की से पेशाब भी करता था। इस बात को लेकर उसकी माँ से उसकी कई बार बाताबाती भी हुई थी। उसकी माँ उसकी इस करतूत से नाराज भी रहती थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि नींद में सौरभ खिड़की के पास आया होगा और नीचे गिर गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजन भी पुलिस की इस खुलासे से इंकार नहीं किया है।