शुक्रवार, 13 मार्च 2020

जनता दरबार में उपायुक्त ने 62 मामलों का किया निष्पादन

जनता दरबार में उपायुक्त ने 62 मामलों का किया निष्पादन

            फरियादियों से मिलते उपायुक्त

गिरिडीह :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा लगाये गये जनता दरबार मे जिला के सदर प्रखंड समेत बिरनी, पीरटांड़, गांडेय, डुमरी, तिसरी, जमुआ, सरिया, बगोदर एवं बेंगाबाद से कुल 62 फरियादी अपनी फ़रयाद लेकर पहुंचे।

फरियादियों ने बच्चों का स्कूल में नामांकन, पेंशन, पथ निर्माण,  भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा,  अतिक्रमण, जमीन मुआवजा, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, मुआवजा भुगतान आदि की शिकायतें रखी।


उपायुक्त ने एक-एक कर उनकी शिकायतें सुनी और कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया।  अन्य मामलों  पर संबंधित पदाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया


जनता दरबार में  आए फरियादी में 17 राशन कार्ड से संबंधित आवेदन को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड बनाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने तत्काल 14 राशन कार्ड निर्गत कर दिया। तीन कार्ड को जांच प्रतिवेदन के लिए संबंधित एमओ को भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें