शुक्रवार, 13 मार्च 2020

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पर कोयला माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे इंटक नेता

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पर कोयला माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे इंटक नेता
                     इंटक नेता ऋषिकेश मिश्रा 
      

गिरिडीह : सीसीएल ओपन कास्ट क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर विराम लगाने के लिए सीसीएल ओपन कास्ट के मैनेजर अनिल पासवान के निर्देश पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, माइनिंग सरदार बलराम यादव तथा ओपन कास्ट खदान के सिक्योरिटी हेड जटलु महतो ओपन कास्ट खदान इंस्पेक्शन करने गए। इस दौरान जहां -जहां अवैध खंता संचालित था वहां ओबी गिराने के लिए रास्ता बनवाया जा रहा था। ताकि अवैध खनन पर विराम लग सके। 

क्षेत्र भ्रमण कर वापसी के क्रम में ऑपेनकास्ट कोयला डिपो के पास जब ऋषिकेश मिश्रा अपनी बुलेट पर सवार हुये तभी दर्जनों कोयला माफिया और खंता संचालको ने उन्हें घेर लिए और उनको मारना चाहा। लेकिन ऐनवक्त सिक्योरिटी इंस्पेक्टर जटलु महतो की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर इंटक नेता को उन माफियाओं के चंगुल से बचाया।

 बाद में ऋषिकेश मिश्रा ओपन कास्ट कोलियरी के कार्यालय पहुंच यूनियन के पदाधिकारियों को सारा वाक़या बताया और दूरभाष पर गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा को भी मामले की सूचना दी।
 एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोर्स भेज  ऋषिकेश मिश्रा को सकुशल उनके घर भेजवाया।

इधर, ऋषिकेश मिश्रा ने घटना की सूचना एक लिखित आवेदन के माध्यम से सीसीएल के महाप्रबंधक को दे अविलम्ब कोयला माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की मांग किया। 

 ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि एसपी साहब से बात हुई है एवं महाप्रबंधक ने भी उचित आश्वासन दिया है  वो कोयला माफिया पर कार्रवाई करेंगे।   मिश्रा ने सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड जटलु महतो को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचायी।

उन्होंने कहा वह कोयला माफियाओं से डरने वाले नहीं। आगे भी  अवैध खनन को भरवाते रहेंगे। अब यह कार्रवाई पहले से और ज्यादा होगी और कोयला माफियाओं का मनोबल चकनाचूर किया जाएगा। कहा कि अब चोरी भी और सीनाजोरी भी नहीं चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें