पचंबा में पुलिस ने की छापामारी, 250 लीटर अबैध शराब जब्त
छापेमारी में जब्त सामान
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक के आदर्श नगर हरिजन टोला में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की छापामारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने मधु राम के आवास में अवैध विदेशी नकली शराब का कारोबार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने वार्ड पार्षद अनिल राम, दीपक साह, मिथलेश राम की उपस्थिति में आवास का ताला तोड़ कर छापामारी की और 250 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद की। वंही आईबी व रॉयल स्टेज के स्टिकर व टेग भी बरामद किया है।
बताया गया कि अवैध विदेशी शराब बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था। हालाकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस ने कहा की छापामारी के बाद जांच कर करवाई की जायेगी।
छापामारी दल में उमेश सिंह, भरत सिंह, मुंशी यादव समेत अन्य जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें