सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक के भतीजे की मौत
गिरिडीह : झामुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सह धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के भतीजे तजामुल अंसारी (28) की मौत बुधवार को बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में हो गई। शुक्रवार उसका शव पैतृक गांव धनवार प्रखंड के नवादा लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पूर्व विधायक के भतीजे सफीक अंसारी ने बताया कि तजामुल पिछले पांच साल साल से बेंगलुरु में रह कर व्यवसाय करता था। बुधवार को वह काम कर तमिलनाडु अपने घर जा रहा था। शाम लगभग 4 बजे सड़क पार कर रहा था। इसी बीच उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार को उसे नवादा स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बताया जाता है कि तजामुल अपने परिवार में पत्नी किताबून खातून के अलावा तीन वर्ष की पुत्री व एक वर्ष का एक पुत्र सहित मां-पिता के अलावा बहन व एक भाई छोड़ गया है। वह परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। तजामुल की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी मातम पसर गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें