पचम्बा पुलिस ने सुलझायी सौरभ की मौत की गुत्थी
*खिड़की से गिर कर हुई थी सौरभ की मौत
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचम्बा में बीते एक मार्च को हुई बीज कारोबारी 25 वर्षीय सौरभ की संदिग्ध मौत की गुत्थी पचम्बा थाना की पुलिस ने सुलझा ली है। पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह बताया कि सौरभ की हत्या नहीं हुई थी बल्कि खिड़की से गिरने के कारण उसकी मौत हुई थी। गौरतलब है कि पबजी गेम खेलने का आदि सौरभ की मौत के बाद सौरभ की मां ने अज्ञात लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुये पचम्बा थाने में रपट लिखायी थी।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मृतक की मां ने लिखित दिया है कि सौरभ छत पर ही सोता था और घटना के रात भी छत पर ही सोया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सौरभ के सिर पर एक जगह ही चोट आई है जिसके आधार पर भी उसकी मौत गिरने से ही है।
विदित हो कि बीते एक मार्च को घटना के बाद पूरे पचम्बा इलाके में सनसनी फैल गयी थी। मृतक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में घर के बगल स्थित गली में पड़ी मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसे हत्या मान हत्यारों की शीघ गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह-जमुआ भाया चित्तरडीह मुख्यपथ को जाम कर दिया था। सूचना पर पचम्बा पुलिस सदलबल पहुंची थी। वंही विधायक सुदिव्य कुमार भी वँहा पहुंच पुलिस से अविलम्ब मामले को सुलझाने को कहा था।
जांच के क्रम में पुलिस को मृतक की मां ललिता देवी ने बताया था कि उसका बेटा घर के नीचे कमरे में सोया हुआ था। सुबह उसकी लाश घर के बगल की गली में मिली थी। उन्होंने सौरभ की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान देखा कि सौरभ की लाश जहां पड़ी थी उसके ठीक ऊपर खिड़की खुली थी। कहा कि जांच के दौरान तकनीक सेल का भी सहारा लिया गया लेकिन वहां भी हत्या की बात सामने नहीं आई।
पुलिस ने सौरभ की मां, भाई और दोस्तों से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में बार बार उनके परिजन का बयान बदलते रहे। कभी उसे नीचे कमरे में तो कभी ऊपर कमरे में सोने की बात कही गयी। जब पुलिस ने सबसे अलग-अलग बात की तो उसकी मां ने कबूल किया कि सौरभ नीचे कमरे में नहीं सोता था बल्कि उसी कमरे में सोता था जिस कमरे की खिड़की के नीचे सौरभ की लाश मिली थी। परिजन ने स्वीकार किया कि सौरभ पबजी गेम का आदी था और देर रात तक पबजी खेलता था और रात को उसी खिड़की से पेशाब भी करता था। इस बात को लेकर उसकी माँ से उसकी कई बार बाताबाती भी हुई थी। उसकी माँ उसकी इस करतूत से नाराज भी रहती थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि नींद में सौरभ खिड़की के पास आया होगा और नीचे गिर गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजन भी पुलिस की इस खुलासे से इंकार नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें