गुरुवार, 12 मार्च 2020

डीएसई ने किया एसएमसी को भंग, दिया एक सप्ताह के अंदर पुनर्गठन का निर्देश

डीएसई ने किया एसएमसी को भंग, दिया एक सप्ताह के अंदर पुनर्गठन का निर्देश
जमुआ : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार गुरुवार को जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय पोबी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली अनियमितताओं पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। और, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के अंदर नई कमिटी का गठन का निर्देश दिया। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि एसएमसी के पुनर्गठन में वर्तमान समिति का कोई भी सदस्य शामिल न रहें। नयी समिति में कक्षा 6 से 8 तक में अध्यनरत विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावक ही सदस्य बनेंगे। 

मौके पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, प्रधानाध्यापक सह सचिव सत्येन्द्र कुमार चौधरी, पारा शिक्षिका सरिता कुमारी, संयोजिका संगीता देवी आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें