गुरुवार, 12 मार्च 2020

निरसा : माँ तारा कोयला भट्टा में छापेमारी, एक ट्रक समेत 25 टन कोयला जप्त

माँ तारा कोयला भट्टा में छापेमारी, एक ट्रक समेत 25 टन कोयला जप्त
 धनबाद :-  जिले की निरसा पुलिस ने गुरुवार को गोपनीय सूचना पर एक चर्चित अबैध कोयला भठ्ठा में छापामारी कर एक ट्रक सहित 25 टन कोयला जप्त किया। कोयला एक ट्रक पर लोड कर गंतब्य स्थान पर भेजने की तैयारी थी।

 छापामारी की पुष्टि करते हुये पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि उक्त भठ्ठे में अबैध कोयला लोड किया जा रहा है कि सूचना पर खास निरसा स्तित माँ तारा भठ्ठे में अपरान्ह छापामारी की गई। 25 टन लोड कोयला ट्रक सहित जप्त किया गया है । किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। उक्त भठ्ठा बबलू सिंह नामक ब्यक्ति का बताया गया है। 

एक प्रश्न के उत्तर में पुलिस ने बताया गया कि भठ्ठा और भठ्ठा मालिक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है । छापामारी से कोयला चोरों में दहसत ब्याप्त है । सूत्र के अनुसार पिछले एक पखवाड़े से लगातार पुलिस और एसओजी टीम लगातार छापामारी कर रही है । मगर आश्चर्य है कि अबैध कोयले के धंधे में शामिल घाघ कोयला ब्यवसाईयों पर पुलिस का ख़ौफ़ नजर नही आती ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें