गुरुवार, 12 मार्च 2020

भारतीय जहाज से टकराई बांग्लादेशी नाव, हुगली नदी में डूबी

भारतीय जहाज से टकराई बांग्लादेशी नाव, हुगली नदी में डूबी
कोलकाता : कोलकाता बंदरगाह के प्रेषण जहाज से टकराने के बाद गुरुवार को एक बांग्लादेशी नाव हुगली नदी में डूब गई। 

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज के पास अकड़ा में हुआ।

कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने कहा कि नाव गलत दिशा में आ गई और हमारे प्रेषण जहाज को टककर मार दी। उन्होंने बताया कि इससे जहाज भी क्षतिग्रस्त हो गया। संजय मुखर्जी ने कहा कि हादसे के इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें