शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

जिले भर में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का त्यौहार

जिले भर में धूमधाम से पूरे भक्तिभाव से मना महाशिवरात्रि का त्यौहार
गिरिडीह : महाशिवरात्रि पूरे जिला में धूमधाम से मनाई गई। शहर से लेकर गांव तक माहौल शिवमय हो गया। शुक्रवार को दिनभर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जबकि रात में बाबा भोलेनाथ की बरात निकाली गई। बारात में विभिन्न देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच की आकर्षक झांकी निकाली गई। विभिन्न स्थानों से निकली बारात में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिलेभर में भगवान शिव की ऐसी बारात निकली की धूम मच गई।
शहर से सटे दुखहरणधाम, पचंबा नर्वदाधाम, बरगंडा के विश्वनाथ मंदिर, पंजाबी मोहल्ला अरगाघाट शिव मंदिर, मकतपुर पंच मंदिर, कचहरी रोड स्थित शिव-हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
**पुलिस लाइन : पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की ओर से शिवरात्रि का भव्य आयोजन किया गया। एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर शाम में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गयी। शीतलपुर शिवशक्ति धाम में भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाई गई। बीती रात वहां भगवती जागरण का आयोजन किया गया था। सरिसया शिव मंदिर में भी शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गयी। सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन राय के नेतृत्व में भगवान शिव की बारात निकाली गई।

**झारखंडधाम : आस्था की नगरी झारखंडधाम में महाशिवरात्रि को ले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए। श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा धाम भक्तिमय हो उठा। पुरुष तथा महिलाओं की अलग-अलग लाइन लगाकर मंदिरों में प्रवेश कराया जा रहा था। भक्त शिव गंगा तथा मंदिर के समीप इरगा नदी में स्नान कर जलार्पण के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। जिले के कई प्रखंडों के श्रद्धालुओं की भीड़ इसमें लगी थी। धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग व बोकारो के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग पहुंच रहे थे। चारों ओर से जगह-जगह ब्रेकेटिग कर मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी नवीन कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार मंदिर परिसर पर निगाहें टिकाए हुए थे। रात में शिव विवाह की तैयारियों को लेकर मंदिर को सजाया गया।

**बगोदर : बगोदर-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित शिवलिकार जो 56 फीट ऊंचा है। इसमें महाशिवरात्रि को ले अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा -अर्चना करने पहुंचने लगे और यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। मंदिर के पुजारी वेदांता पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर रात में शिव पार्वती का विवाह हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

**सियाटांड़ : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित जीरानाथधाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।

**निमियाघाट : जामतारा, इसरी बाजार, निमियाघाट, कुलगो, चैनपुर, नगरी, पोरदाग, असुरबांध, लोहेडीह, असनासिघा सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में सुबह से ही शिवलिग पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। शाम तक मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। डुमरी शिव मंदिर में शिवचर्चा का आयोजन किया गया। देर शाम डुमरी ब्लॉक कॉलोनी व इसरी बाजार स्थित शिव मंदिर से बरात निकाली गई। 

**छोटकी खरगडीहा : क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में जलार्पण के लिए नहा धोकर भक्त कतार में लग गए। विशेषकर काफी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां देखी गईं। क्षेत्र के भंवरडीह स्थित  शिवालय के आसपास मेला जैसा नजारा देखा गया। भंवरडीह, पहाड़पुर, खोशोखर, हरला, छोटकी खरगडीहा स्थित सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गई। इस अवसर पर लोगों ने उपवास रखकर जल का अर्पण किया।

पुलिस ने किया एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार

पुलिस ने एक साइबर अपराधी को धर दबोचा
गिरिडीह: साइबर अपराध की नई तकनीक का उपयोग कर लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर पुलिस ने धर दबोचा है। 

गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस धंधे में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।

 जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने जिले के एक थाना क्षेत्र के तीन लोगों को एक साथ करीब पांच लाख रूपये की ठगी कर ली है। एक पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख रूपये की ठगी की गई है। 

गिरफ्तार आरोपित बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। इस साइबर ठगी करनेवाले गिरोह में गिरिडीह, देवघर व जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साइबर अपराधकर्मी शामिल हैं। 

सभी राशि की निकासी एक ही ग्राहक सेवा केन्द्र से चार दिनों के अंदर की गई है। धंधे में संलिप्त आरोपित किसी प्रकार से खाताधारक के कागजात को हासिल कर उसके सहारे आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर खाते से रुपया टपाने में सफल हुए हैं।

मारपीट में अधिवक्ता समेत चार घायल, धनबाद रेफर

मारपीट में अधिवक्ता समेत चार घायल, धनबाद रेफर
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह शिवमंदिर के पास मारपीट की घटना में अधिवक्ता समेत चार व्यक्ति घायल हो गए।

 घायलों में बेरगी निवासी अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा, आशीष वर्मा, अनिल कुमार व आनंद कुमार वर्मा शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। 

मारपीट की घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य पथ पर बेरगी के पास जाम लगा दिया। जाम के कारण वहां दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

मारपीट की घटना व जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, पीएसआई नागेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे। इसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और आवागमन को सामान्य बनाया।

 पुलिस पदाधिकारियों ने मारपीट की घटना में जख्मी हुए लोगों के परिवार व आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। मारपीट कर घायल करने के आरोपित सीताराम तांती व उसकी पत्नी, डहरू तांती व उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री, कृष्णा तांती व उसकी पत्नी, दिनेश तांती व उसकी पत्नी व खीरू तांती की पत्नी के अलावा अन्य के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा है कि वे अरगाघाट स्थित डेरा से अपने स्थाई घर बेरगी शुक्रवार की सुबह लौट रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाकर बैठे उक्त लोगों ने पांडेयडीह शिवमंदिर के पास हरवे हथियार से जान मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। सीताराम ने अपने हाथ में लिए तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया।

मारपीट की घटना में उन्हें बचाने आए अन्य तीन लोगों के साथ भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुनायत ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक डीएन उरांव को सौंपी है। पुलिस मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने में जुटी है।

एक ही रात पांच घरों में चोरी

हीरोडीह थाना क्षेत्र में एक ही रात पांच घरों में चोरी
गिरिडीह : जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी गांव के पांच घरों में चोरों ने एक ही रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और हजारों की संपत्ति उड़ा ले गए।

 चोरों ने गुरुवार की रात करिहारी गांव निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा, सुजीत वर्मा, मिथलेश कुशवाहा के घरों में चोरी कर हजारों की संपत्ति ले उड़े जबकि मनोज कुशवाहा एवं सदानंद कुशवाहा के घर चोर ताला तोड़कर घुस तो गए पर परिवार के सदस्य के उठ जाने के कारण चोरों की मंशा विफल हो गई। 

महावीर प्रसाद कुशवाहा के पुत्र हरिहर वर्मा ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर पीतल की तांबी, एक लोटा, कांसा का बर्तन, 10 हजार की एक खस्सी ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। जबकि सुजीत वर्मा ने बताया कि उसके घर से भी लगभग 16 हजार कीमत की खस्सी लेकर भागने में चोर सफल रहे। 

हीरोडीह पुलिस पीड़ित परिवारों द्वारा दिये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

पत्नी की मांग पूरा नहीं करना पति को पड़ा महंगा

दलघोटनी से मार पत्नी ने पति का सिर फोड़ा
गिरिडीह : सामान खरीदने के लिए पत्नी ने पति से मांगा पैसा तो पति ने इन्कार कर दिया। पति का इन्कार करना पत्नी को नागवार गुजरी और पति के लिये काफी महंगा पड़ गया। 

 पैसे देने से इंकार करने पर पत्नी ने गुस्से में आकर घर में रखी दलघोटनी से प्रहार कर पति का सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति लहूलुहान स्थिति में पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने नगर थाना पहुंचा। यहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 घायल युवक बिरनी थाना क्षेत्र के सलैयडीह का रहनेवाला है। वह कई वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार के समीप अपनी ससुराल में रहकर नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी में सफाई कर्मचारी है। जख्मी युवक ने बताया कि किसी न किसी बात को लेकर पत्नी बेवजह उससे विवाद करती रहती है। 

बताया कि पैसे की मांग करने के बाद थोड़ी बकझक हुई तो उसे मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

फखरुद्दीन बाबा के उर्स पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

फखरुद्दीन बाबा के उर्स पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

           लोगों ने उठाया कव्वाली का लुत्फ


गिरिडीह :  जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह पंचायत स्थित खरीकवाटांड़ में गुरुवार की रात फखरुद्दीन बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मशहूर कव्वाल गुलाम साबरी और कव्वाल शाहिन शमा भारती ने कौमी एकता से सम्बंधित एक-से-बढ़कर एक गीत और नज्म पेश कर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कव्वाल द्वारा प्रस्तुत  गीत और नज्म का उपस्थित श्रोताओं ने लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया बीबी मेरुन ने किया जबकि संचालन मो. सरताज परवेज ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्तार आलम, शहादत आलम, आलम अंसारी, जुमदली मियां, उप मुखिया मीना देवी, हुसैन अंसारी, मंसूर अंसारी, खलील अंसारी, सद्दाम अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

जमुआ के दूबे नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड से ईलाज हुआ शुरू

जमुआ के दूबे नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड से ईलाज हुआ शुरू
                               मरीज

जमुआ:  जमुआ प्रखण्ड में संचालित निजी चिकित्सालय दूबे नर्सिंग होम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से शुक्रवार को ईलाज प्रारम्भ हो गया है। 

 पंडरमनिया बिरनी निवासी मोहन मंडल की पुत्री व  तिलकडीह देवरी निवासी वीरेंद्र मंडल की 23 वर्षीय पत्नी किरण कुमारी का बंध्याकरण प्रखण्ड के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजेश कुमार दूबे ने आयुष्मान कार्ड से किया। लाभुक ने बतया कि आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज की ब्यवस्था के लिए मोदी सरकार बधाई के पात्र हैं। 
                           प्रबन्धक

दुबे नर्सिंग होम के प्रबंधक रीना दूबे ने कहा कि नर्सिंग होंम में सम्पूर्ण कंप्यूटरीकृत नेत्र परीक्षा, मोतियाबिंद, माइक्रो सर्जरी,आईएएल आरोपण, बायोमेट्री, फेको इमल्सीकरण, काला मोतियाबिंद मूल्यांकन व सर्जरी, बंध्याकरण सर्जरी, सम्पूर्ण रेटिना मूल्यांकन हेतु डिजिटल फोटोग्राफी, पथरी, अपेंडिक्स, गॉल ब्लैडर, हॉर्निया, औबेरियन सिस्ट का ऑपरेशन, हाइड्रोसिल, बबासीर, बच्चें दानी का ऑपरेशन, जेनेरल सर्ज़री आदि का बिल्कुल निःशुल्क  सुविधा मरीजों को प्रदान  किये जाने की व्यवस्था की गई हैं। कहा कि जो सीरियस मरीज चार या पाँच दिनों तक चिकित्सालय में रहेंगे उनके लिए मानवता के तहत सभी चार्ज निःशुल्क रहेगा।  

स्थानीय स्तर पर आयुष्मान कार्ड से सुबिधा को लेकर ग्रामीणों में प्रसन्नता है। उक्त अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

झारखण्डधाम में साढ़े छह करोड़ की योजनाओं का हुआ उद्घाटन

झारखण्डधाम में साढ़े छह करोड़ की योजनाओं का सांसद और विधायक ने किया उद्घाटन
जमुआ :  देवाधिदेव महादेव के विवाह के उत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को झारखण्डधाम में साढ़े छह करोड़ की योजना का उद्घाटन कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं जमुआ के विधायक केदार हजरा ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखण्डधाम की महिमा अपार है। इस स्थान की पवित्रता और यहाँ स्वच्छता को बरकरार रखना हम सबों का दायित्व है। कहा कि झारखण्डधाम के विकास के लिए कोई कसर बाकी न छोड़ी जाएगी। उन्होंने झारखण्डधाम में महोत्सव की शुरुआत करने की बात कही। 

कार्यक्रम में जमुआ के विधायक केदार हजरा ने कहा कि झारखण्डधाम रेलवे हाल्ट के लिए कार्य किया जाएगा। कहा कि झारखण्डधाम को राष्ट्रीय फलक पर लाने की कोशिश जारी है।  झारखण्डधाम के नाम से रेलवे होल्ट निर्माण एवं झारखण्डधाम में महोत्सव आयोजन का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि झारखण्ड महोत्सव मार्च अप्रैल में करवाया जाएगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  सुभाष पण्डा ने किया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के अलावे अशोक उपाध्याय महादेव दुबे, सुभाष सिन्हा, कैलाश साव, रामानन्द सिंह, दशरथ वर्मा, राजेश वर्मा, विवेकानन्द सिन्हा, आशुतोष वर्मा, प्रदीप सिंह, मदन राय, अजीत दुबे, बद्री वर्मा, वकिल विश्वकर्मा, नागों सिंह, अजीत दुबे, सुधीर राय, अर्जुन मण्डल, कार्तिक मण्डल,प्रदीप यादव, संजय पण्डित ,जयप्रकाश यादव ,मनोज कुमार ,हिरामनी यादव  ने भी सम्बोधित किया।

उद्घाटन के बाद सांसद ने  देवाधिदेव महादेव के दरबार मे मत्था टेका। पूजा अर्चना के बाद धरनार्थियों के बीच कम्बल का वितरण किया।

अनोखी शादी: रिसेप्शन पार्टी पर दुल्हा दुल्हन ने बांटे छः सौ पौधे

अनोखी शादी: रिसेप्शन पार्टी पर दुल्हा दुल्हन ने बांटे छ सौ पौधे
रिपोर्ट : पंकज मिश्र
जामताड़ा : लोगों के लिए शादी का लमहा बहुत ही यादगार और एक्सईटमेंट भरा होता है। इसके लिए शादी के जोड़ों से लेकर दुल्हा दुल्हन, और दोनों परिवार के लोग भी तरह तरह की जुगत मे रहते है। 


ज्यादातर लोग गिफ्ट लेन देन का चुनाव करने मे दिमाग खपाते देखे जाते है। लेकिन चित्तरंजन मे हाल मे हुई एक अनोखी और आदर्श शादी इन दिनों क्षेत्र मे चर्चित है।

 जहां दुल्हा दुल्हन ने अपने विवाह मे सरीख होने वाले दोस्तो, रिश्तेदारों और परिचितों के बीच पौधों का वितरण किया। करीब छ सौ लोगों मे पौधे बांटे गए। 

दुल्हा चिरेका कर्मी सेक्सपियर सोरेन और दुल्हन जोया के अनुसार धरती और पर्यावरण को और भी जीवनदायिनी बनाने के लिए पेड़ पौधों से बेहतर कोई विकल्प नही है जो आने वाली पीढियों के लिए भी उपयोगी शाबित होगा। इसके लिए हम इतने सारे पौधे एक साथ लगा नही सकते। यह देखते हुए हमलोगों ने सोचा इस जिम्मेदारी को अगर हम आपस मे बांट ले तो यह महान  काम भी आसान हो जायगा। और सभी लोग अपना दायित्व भी समझ पाएंगे।

 यही छोटा सा प्रयास की लोग खूब सराहना कर रहे है। लोगों के अनुसार यह कदम काफी प्रेरणादायक है हम सबको इसका अनुकरण करना चाहिए।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा  कार्यशाला का हुआ आयोजन 
सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक और सतर्क होना आवश्यक 


जमुआ : विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गुरुवार को  सदानंद बाल ज्ञानोदय विद्यालय जगन्नाथडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

एसबीजीपी विद्यालय के निदेशक पंचानंद प्रसाद दाराद ने व पोबी में ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य दायित्व बोध कराते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बहिष्कार, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र के आह्वाहन पर विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। 

देश मे अशिक्षा ,गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता अधिक है। इन्ही भेदभाव के कारण सामाजिक न्याय बेहद ही विचारणीय विषय है। वर्तमान में भी कई लोग अपनी कई मूल जरुरतों के लिए न्याय प्रक्रिया से अंजान है जिसके अभाव में कई बार उनके मानवाधिकार का हनन होता है और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है।  

मौके पर सामाजिक न्याय पर बेहतर वक्तव्य देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक  बिकास सिन्हा, रोहित साव, रमन सिन्हा, अर्जून राय, अंजना सिन्हा, परिणय सिन्हा, प्रिया कुमारी , जीएचपीएचएस पोबी के प्राचार्य जनार्दन राय ने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक, जानकार व सतर्क होना बेहद ही आवश्यक है। 

इस मौके पर साक्षी कुमारी, सुहानी कुमारी, कूमकूम कुमारी, श्रुति कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी ,सुहानी कुमारी, सोनम कुमारी, रोशन कुमार, किट्टू कुमार,अंकित कुमार, रोनक कुमार, पियुष कुमार सहित विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नशा नाश की जड़ है इनसे हरसंभव  परहेज करने की ज़रूरत है :  सुबोध 


 जमुआ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में  गुरुवार को विधिक सहायता केंद्र चकमंजो के अंतर्गत लंगटा बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चकमंजो में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष साहू ने करते हुए कहा कि नशा से समाज और ब्यक्ति पर बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ता है इससे घर परिवार उजड़ने के कगार पर होते हैं कुव्यसन से बचने की जरूरत है। 

मंच संचालन करते हुए पीएलवी सुबोध कुमार साव ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को नशा से होने वाले हानियाँ व दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए कहा की नशा नाश की जड़ और विकास में बाधक है। नशा करने से असामयिक मौत हो जाती है। कई प्रकार के जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो जाता है और साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। नशा का आदत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 के संबंध में जानकारी दिया गया। नशा उन्मुलन का सामूहिक संकल्प लिया गया। शिक्षक संतोष रजक, अभय गिरी, मणि कुमार शर्मा, रंजीत साव आदि ने विचार ब्यक्त किये। इस शिविर में सोपन शर्मा, करीना सिंह, गुंजन कुमारी, बिंदु गुप्ता, सबिता कुमारी, शिवानी कुमारी, कमीत कुमार, सुमित कुमार, धौनी कुमार शर्मा, साजन कुमार, सूरज कुमार, काजल कुमारी आदि मौजूद थे।

किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली : डीडीएम नाबार्ड

एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न 
किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली :  डीडीएम नाबार्ड

गिरिडीह : नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम अमित कुमार गौतम ने कहा कि किसानों को एक साथ काम करने के लिए गिरिडीह जिले में बीस  किसान उत्पादक कम्पनी बनाया गया है। कम्पनी से हजारों किसानों को जोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों में  बहुत जल्द खुशहाली आयेगी।

श्री गौरव गुरुवार को नाबार्ड के सौजन्य से अभिव्यक्ति फाउंडेशन, रूद्रा फाउंडेशन, आइडिया और प्रिंस आर्ट द्वारा संयुक्त रूप से  गिरिडीह स्थित होटल मीर में आयोजित एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । 

उन्होंने कहा कि सीईओ अपने अपने कम्पनी के माध्यम से  पाँच पाँच सौ किसानों को जोड़ने का काम करें । प्रशिक्षक विवेक कुमार राय ने कहा कि  किसानों से  बोर्ड द्वारा तय शेयर राशि  लेकर कम्पनी पूँजी खड़ा करे, और काम शुरू करे । प्रशिक्षक नन्दलाल बक्सी ने कहा कि सभी सीईओ का क्षमतावर्धन किया गया है। सीईओ को अब एक्शन में आने की जरूरत है। किसानों के लिए काम करने की जरूरत है।

 अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने कहा कि किसानों को उद्यमी बनाने  के सरकार प्रयासरत है। रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ़ ने कहा कि सभी सीईओ युवा हैं और युवाओं में कार्य करने की अपार क्षमता होती है । आइडिया के प्रोग्राम कोर्डिनेटर मुकेश कुमार और प्रिन्स आर्ट के सचिव सुधीर कुमार ने भी प्रशिक्षण में अपना अपना विचार रखा ।