शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

मारपीट में अधिवक्ता समेत चार घायल, धनबाद रेफर

मारपीट में अधिवक्ता समेत चार घायल, धनबाद रेफर
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह शिवमंदिर के पास मारपीट की घटना में अधिवक्ता समेत चार व्यक्ति घायल हो गए।

 घायलों में बेरगी निवासी अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा, आशीष वर्मा, अनिल कुमार व आनंद कुमार वर्मा शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। 

मारपीट की घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य पथ पर बेरगी के पास जाम लगा दिया। जाम के कारण वहां दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

मारपीट की घटना व जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, पीएसआई नागेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे। इसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और आवागमन को सामान्य बनाया।

 पुलिस पदाधिकारियों ने मारपीट की घटना में जख्मी हुए लोगों के परिवार व आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। मारपीट कर घायल करने के आरोपित सीताराम तांती व उसकी पत्नी, डहरू तांती व उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री, कृष्णा तांती व उसकी पत्नी, दिनेश तांती व उसकी पत्नी व खीरू तांती की पत्नी के अलावा अन्य के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा है कि वे अरगाघाट स्थित डेरा से अपने स्थाई घर बेरगी शुक्रवार की सुबह लौट रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाकर बैठे उक्त लोगों ने पांडेयडीह शिवमंदिर के पास हरवे हथियार से जान मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। सीताराम ने अपने हाथ में लिए तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया।

मारपीट की घटना में उन्हें बचाने आए अन्य तीन लोगों के साथ भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुनायत ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक डीएन उरांव को सौंपी है। पुलिस मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें