शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

एक ही रात पांच घरों में चोरी

हीरोडीह थाना क्षेत्र में एक ही रात पांच घरों में चोरी
गिरिडीह : जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी गांव के पांच घरों में चोरों ने एक ही रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और हजारों की संपत्ति उड़ा ले गए।

 चोरों ने गुरुवार की रात करिहारी गांव निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा, सुजीत वर्मा, मिथलेश कुशवाहा के घरों में चोरी कर हजारों की संपत्ति ले उड़े जबकि मनोज कुशवाहा एवं सदानंद कुशवाहा के घर चोर ताला तोड़कर घुस तो गए पर परिवार के सदस्य के उठ जाने के कारण चोरों की मंशा विफल हो गई। 

महावीर प्रसाद कुशवाहा के पुत्र हरिहर वर्मा ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर पीतल की तांबी, एक लोटा, कांसा का बर्तन, 10 हजार की एक खस्सी ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। जबकि सुजीत वर्मा ने बताया कि उसके घर से भी लगभग 16 हजार कीमत की खस्सी लेकर भागने में चोर सफल रहे। 

हीरोडीह पुलिस पीड़ित परिवारों द्वारा दिये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें