दलघोटनी से मार पत्नी ने पति का सिर फोड़ा
गिरिडीह : सामान खरीदने के लिए पत्नी ने पति से मांगा पैसा तो पति ने इन्कार कर दिया। पति का इन्कार करना पत्नी को नागवार गुजरी और पति के लिये काफी महंगा पड़ गया।
पैसे देने से इंकार करने पर पत्नी ने गुस्से में आकर घर में रखी दलघोटनी से प्रहार कर पति का सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति लहूलुहान स्थिति में पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने नगर थाना पहुंचा। यहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घायल युवक बिरनी थाना क्षेत्र के सलैयडीह का रहनेवाला है। वह कई वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार के समीप अपनी ससुराल में रहकर नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी में सफाई कर्मचारी है। जख्मी युवक ने बताया कि किसी न किसी बात को लेकर पत्नी बेवजह उससे विवाद करती रहती है।
बताया कि पैसे की मांग करने के बाद थोड़ी बकझक हुई तो उसे मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें