शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

फखरुद्दीन बाबा के उर्स पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

फखरुद्दीन बाबा के उर्स पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

           लोगों ने उठाया कव्वाली का लुत्फ


गिरिडीह :  जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह पंचायत स्थित खरीकवाटांड़ में गुरुवार की रात फखरुद्दीन बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मशहूर कव्वाल गुलाम साबरी और कव्वाल शाहिन शमा भारती ने कौमी एकता से सम्बंधित एक-से-बढ़कर एक गीत और नज्म पेश कर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कव्वाल द्वारा प्रस्तुत  गीत और नज्म का उपस्थित श्रोताओं ने लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया बीबी मेरुन ने किया जबकि संचालन मो. सरताज परवेज ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्तार आलम, शहादत आलम, आलम अंसारी, जुमदली मियां, उप मुखिया मीना देवी, हुसैन अंसारी, मंसूर अंसारी, खलील अंसारी, सद्दाम अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें