शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

पुलिस ने किया एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार

पुलिस ने एक साइबर अपराधी को धर दबोचा
गिरिडीह: साइबर अपराध की नई तकनीक का उपयोग कर लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर पुलिस ने धर दबोचा है। 

गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस धंधे में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।

 जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने जिले के एक थाना क्षेत्र के तीन लोगों को एक साथ करीब पांच लाख रूपये की ठगी कर ली है। एक पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख रूपये की ठगी की गई है। 

गिरफ्तार आरोपित बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। इस साइबर ठगी करनेवाले गिरोह में गिरिडीह, देवघर व जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साइबर अपराधकर्मी शामिल हैं। 

सभी राशि की निकासी एक ही ग्राहक सेवा केन्द्र से चार दिनों के अंदर की गई है। धंधे में संलिप्त आरोपित किसी प्रकार से खाताधारक के कागजात को हासिल कर उसके सहारे आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर खाते से रुपया टपाने में सफल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें