जमुआ के दूबे नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड से ईलाज हुआ शुरू
जमुआ: जमुआ प्रखण्ड में संचालित निजी चिकित्सालय दूबे नर्सिंग होम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से शुक्रवार को ईलाज प्रारम्भ हो गया है।
पंडरमनिया बिरनी निवासी मोहन मंडल की पुत्री व तिलकडीह देवरी निवासी वीरेंद्र मंडल की 23 वर्षीय पत्नी किरण कुमारी का बंध्याकरण प्रखण्ड के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजेश कुमार दूबे ने आयुष्मान कार्ड से किया। लाभुक ने बतया कि आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज की ब्यवस्था के लिए मोदी सरकार बधाई के पात्र हैं।
दुबे नर्सिंग होम के प्रबंधक रीना दूबे ने कहा कि नर्सिंग होंम में सम्पूर्ण कंप्यूटरीकृत नेत्र परीक्षा, मोतियाबिंद, माइक्रो सर्जरी,आईएएल आरोपण, बायोमेट्री, फेको इमल्सीकरण, काला मोतियाबिंद मूल्यांकन व सर्जरी, बंध्याकरण सर्जरी, सम्पूर्ण रेटिना मूल्यांकन हेतु डिजिटल फोटोग्राफी, पथरी, अपेंडिक्स, गॉल ब्लैडर, हॉर्निया, औबेरियन सिस्ट का ऑपरेशन, हाइड्रोसिल, बबासीर, बच्चें दानी का ऑपरेशन, जेनेरल सर्ज़री आदि का बिल्कुल निःशुल्क सुविधा मरीजों को प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई हैं। कहा कि जो सीरियस मरीज चार या पाँच दिनों तक चिकित्सालय में रहेंगे उनके लिए मानवता के तहत सभी चार्ज निःशुल्क रहेगा।
स्थानीय स्तर पर आयुष्मान कार्ड से सुबिधा को लेकर ग्रामीणों में प्रसन्नता है। उक्त अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें