गिरिडीह। जिले के गावां में माइका तस्करों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है.
कुष्माय जंगल में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम का महिलाओं ने विरोध
किया. महिलाओं ने टीम को रोक दिया और माइका लोड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.वन विभाग
की टीम को सिर्फ खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका और खनन उपकरण को जब्त कर वापस
लौटना पड़ा. पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी को कुष्माय जंगल में अवैध
माइका खदान के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर में वह पूरी
टीम के साथ छापेमारी करने जंगल पहुंचे थे. इसी दौरान वहां से एक माइका लोड
ट्रैक्टर निकल रहा था. वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा, तभी खदान और आसपास
से दर्जनों महिलाएं वहां पहुंच गईं और टीम का विरोध शुरू कर दिया. टीम ने इसकी
सूचना गावां थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस
कर्मी नहीं होने के कारण वाहन को नहीं पकड़ा जा सका. बाद में खदान के पास रखे 3
क्विंटल माइका, हथौड़ा, छेनीसमेत अन्य उपकरण जब्त कर टीम वापस लौट गई.
समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 12 नवंबर 2024
वन विभाग की टीम का महिलाओं ने किया विरोध, माइका लोड ट्रैक्टर छुड़ाया

मंगलवार, 16 मई 2023
गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार बने कोलियरी मजदूर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी
गिरिडीह : गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार को कोलियरी मजदूर कांग्रेस का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी ने मंगलवार को इस आशय से सम्बंधित पत्र ज़ारी कर उक्त जानकारी दी है।
वहीं कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री फौजी ने राजेश कुमार के मनोनयन की सूचना सीसीएल निदेशक कार्मिक, महाप्रबंधक, गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र एवं परियोजना पदाधिकारी गिरिडीह सीसीएल को देते हुए राजेश के कार्य निर्वहन में अपेक्षित सहयोग करने की अपील किया है।
राजेश कुमार को कोलियरी मजदूर कांग्रेस का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर राष्ट्रीय संगठन सचिव आत्मानंद कुमार, गिरिडीह क्षेत्रिय कमेटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, सचिव सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी है।
वहीं मीडिया प्रभाती बने राजेश कुमार ने केंद्रीय कमिटी एवं गिरिडीह क्षेत्रिय कमिटी के पदाशिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसे वह बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के हाथों सदर प्रखंड के 40 छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण
गिरिडीह : स्थानीय श्याम मंदिर परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ सनशाईन द्वारा शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री के हाथों सदर प्रखंड के 40 छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार का विजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है। जब एक बेटी पढ़ती है तो कई परिवार का जीवन बेहद सुखयम रहता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं का चयन कर क्लब द्वारा उन्हें साइकिल मुहैय्या जाने को काफी सराहनीय कार्य बताते हुए क्लब की प्रशंसा की।
वहीं कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जिसका उपस्थित अतिथियों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रमों को सफल बनाने के क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

जिला स्तरीय प्रथम अंतर विद्यालय योगासना प्रतियोगिता 04 एवं 05 फरवरी
गिरिडीह : गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की एक बैठक शुक्रवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में संघ के संरक्षक नवीन कांत सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 4 एवं 5 फरवरी को जिला स्तरीय प्रथम अंतर विद्यालय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया।
बैठक उपरांत जिला सचिव अनिता ओझा ने बताया कि इस जिला स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो के बीच योग के प्रति जागरुकता लाना है ताकि बच्चे योग के माध्यम से खुद को स्वस्थ रख सके।
जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के लिये सभी विद्यालयो को आमत्रंण पत्र भेज कर यह आग्रह किया जायेगा कि वे अपने विद्यालय के बच्चो को इस प्रतियोगिता में अवश्य शामिल करें।
जबकि जिला कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ के बावत बताया कि यह संघ झारखंड योगसना संघ और मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर भारत सरकार तथा भारतीय ओलिम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त है। योग प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चे न केवल अपने स्वस्थ को ठीक रखेंगे बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा सकते है। बैठक में दयाननद जायसवाल, स्वपना राय, रवि राज, आकास स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

माले की बैठक में 16 जनवरी को शहर में जुलूस निकालने का निर्णय
गिरिडीह : कॉमरेड महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने हेतु माले की एक बैठक शास्त्रीनगर में हुई। बैठक में आगामी 16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह के बगोदर में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में गिरिडीह से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने तथा शहादत दिवस में शामिल होने जाने से पूर्व गिरिडीह शहर में पार्टी का एक जुलूस निकालने का निर्णय लिया। वहीं बैठक में पटना में आयोजित होने वाले महाधिवेशन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, माले नेत्री प्रीति भाष्कर, माले नेता सनातन साहू, एकलव्य उजाला, प्रदीप यादव, गुड़िया देवी, तारा देवी, सोनिया देवी, धनेश्वरी देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, अमर प्रेम सहाय, सोनू राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

माहुरी वैश्य महामंडल के अंतरंग समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
गिरिडीह : गिरिडीह माहुरी वैश्य महामंडल के अंतरंग समिति की बैठक गुरुवार को देर से शाम खंडौली डैम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता और मंच संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया।
बैठक के दौरान महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही इसमें तेजी लाने का निर्देश सभी चारों जोन के उपाध्यक्ष और संयुक्त महामंत्री को दिया गया। वहीं महामंडल द्वारा प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर चर्चा करते इसके रूप रेखा पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा गिरिडीह के भण्डारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में मनाने का निर्णय लिया। वहीं महामंडल कार्यकारिणी की अगली बैठक भरकट्टा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। युक्त जानकारी महामंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ ने दिया।
उन्होंने बताया कि बैठक में महामंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह उपमहापौर प्रकाश सेठ, महामंडल के पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, वर्तमान उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रवि कप्सिवे,परमानंद कंधवे, सिद्धांत कंधवे, राम रतन राम और अरुण कुमार राम ने अपनी अपनी बातें रखी।
बैठक उपरांत उपस्थित लोगों ने वनभोज का लुफ्त उठाया। बैठक में महामंडल के सभी पदाधिकारी और अंतरंग समिति के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
गिरिडीह : सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने रोड सेफ्टी के मेंबर के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टोल प्लाजा के समीप कई वाहनों में Retro Reflective Tape लगवाई गई। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
इस दौरान सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। जांच के क्रम में जो चालक अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए उनपर जुर्माना लगाया गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। कहा कि वाहन चलाते समय खुद के जीवन के साथ अपने परिवार के बारे में सोचें। यातायात नियमों का पालन स्वयं भी करें और अन्य लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उन्होंने बताया कि लगातार पूरे सप्ताह अलग अलग स्थानों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। इस दौरान दोपहिया वाहन चालक से हेलमेट का प्रयोग करने, नशा न करके वाहन चलाने, ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिले के विभिन्न स्कूलों में चलाया गया सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।
विद्यालय में सड़क सुरक्षा के नोडल फैकल्टी के द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में तथा दुर्घटना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही जेबरा क्रॉसिंग, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

उपायुक्त ने किया गिरिडीह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षक
★ऑन ड्यूटी डॉक्टरों को दिया कई निर्देश
गिरीडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा गुरुवार रात अचानक सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों को सही से ड्यूटी करने की नसीहत दी। वहीं चिकित्सा कर्मियों को भी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करने को कहा।
मौके पर उपायुक्त ने गिरिडीह सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर चिंता जताई और वरीय पदाधिकारियों से बात कर अस्पताल में पर्याप्त संख्या बल के अनुरूप चिकित्सकों की तैनाती कराने की बातें कही। वहीं उन्होंने पीएचसी एवं सीएचसी के संचालन के लिये भी पर्याप्त मानव बल की मांग करने की बातें कही। ताकि जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त हो सके।
उपायुक्त के अस्पताल निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, एनडीसी सुदेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा मौजूद थे।

संतान नहीं होने और ससुराल वालीं की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने की आत्महत्या
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत कटहारा टांड़ गांव गुरुवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया गया कि मृतका कटहारा टांड़ गांव निवासी मंसूर मियां की 25 वर्षीय पुत्री शबनम प्रवीण है। जिसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी उसे कोई सन्तान नहीं हुआ था। जिस कारण ससुराल वाले हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
मृतका के चाचा मंजूर अंसारी ने बताया पांच वर्ष पूर्व बिरनी प्रखंड अंतर्गत कैपलो गांव के रियाज अंसारी से मुस्लिम रिति रिवाज से उनकी भतीजी शबनम का निकाह हुआ था। पति रियाज छत्तीसगढ़ में मजदूरी का काम करता है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनकी भतीजी शबनम की तबियत खराब थी। इलाज हेतु उसे मायके कटहरा टांड़ लाया गया था। बताया कि कुछ साल पूर्व मृतका शबनम की मां की मौत हो गयी थी। जिस कारण मृतका घर में अकेली थी, और उसने यह कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी पिकू प्रसाद सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023
पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन को गोतिया द्वारा भूमाफिया के साथ मिलकर बेचने का आरोप
★विरोध करने पर जान से मारने की मिल रही धमकी
★हरिजन एक्ट के मुकदमा में फंसा परेशान करने की की गई साजिश
★ भुक्तभोगी विश्वनाथ राय ने लगाया है प्रशासन से न्याय की गुहार
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप रहने वाले विश्वनाथ राय ने बताया कि उनकी पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन को उनके ही गोतिया द्वारा भूमाफिया के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर बेच दिया गया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके ऊपर हरिजन एक्ट का मुकदमा करवाकर उन्हें परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी उक्त पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है। बाबजूद इसके कोर्ट की अवमानना कर उक्त जमीन पर जबरन घर बनाने का काम पूरे द्रुत गति से जारी है। इतना ही नहीं उन्हें भूमाफियाओं के द्वारा जान से मारने तक कि धमकी मिल रही है।
जमीन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वनाथ राय ने बताया कि सिरसिया मोजा में खाता नम्बर 52, प्लॉट नम्बर 29 जिसका रकवा 2 एकड़ 69 डिसमिल जमीन है। यह जमीन उनके परदादा स्व सुकर राय पिता स्व ब्रजलाल राय के नाम से खतियानी है।
विश्वनाथ राय ने बताया उक्त जमीन का 1 एकड़ लगभग 35 डिसमिल जमीन उनके हिस्से में है। जबकि शेष जमीन इनके गोतिया भुनेश्वर राय आदि के हिस्से में है। लेकिन उक्त जमीन पर इनके गोतिया भुनेश्वर राय जबरन भूमाफिया रंजीत ठाकुर पिता कमेश्वर ठाकुर, कन्हैया रजक पिता भगीरथ बैठा एवं सिहोडीह निवासी दीपक मिश्रा पिता नामालूम तथा सिहोडीह के ही दिलीप राय पिता नामालूम की मिलीभगत से जबरन कब्जा कर बेच रहे हैं।
विश्वनाथ राय की माने तो उनके गोतिया द्वारा उनके पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे जब भूमाफिया के सहयोग से बेचा गया तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया गया। तब लगभग 200 की संख्या के भूमाफिया के लोग वहां आ धमके और उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनकी बाउंड्रीवाल (चहारदीवारी) को तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में भी की। जिसमे प्रशासनिक स्तर पर पर उन्हें कोई राहत तो नहीं मिली। उल्टा उनके विरुद्ध भूमाफिया कन्हैया रजक द्वारा हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया, और उन्हें परेशान करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि अब भी उक्त जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है। लेकिन जमीन पर मकान निर्माण का काम कोर्ट के किसी फैसले के आने के पूर्व ही धुंआधार जारी है।
पीड़ित विश्वनाथ राय ने जिला प्रशासन और जिला पुलिस महकमा से उक्त जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर अविलम्ब रोक लगाने और उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।

नक्सलियों के नाम से लेवी वसूलने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह : नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में देवरी प्रखण्ड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव निवासी विकास कुमार यादव और रमनीटांड गांव निवासी धानु सिंह शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, नक्सली पर्चा समेत अन्य कई समान बरामद किया है। उक्त जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी संजय राणा ने दी।
उन्होंने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक को नक्सली पर्ची भेजकर नक्सली के नाम पर लेवी की मांग की गई थी। साथ ही संवेदक फोन कर लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस बावत संवेदक द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया गया।
कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए भेलवाघाटी थाना में अज्ञात अपराधिकर्मियों के विरूद्ध एक कांड दर्ज एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस घटना का सत्यापन भेलवाघाटी थाना प्रभारी से करायी गयी। वहीं गठित टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आधार पर साक्ष्य एकत्रित करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी श्री राणा ने बताया कि इस कांड में संलिप्त शेष अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर शहदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक तोबिय केरकेट्टा, संगम पाठक आदि शामिल थे।

सदस्यता लें
संदेश (Atom)